KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 22 : KGF बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, दुनिया भर में छाया रॉकी भाई... 

केजीएफ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) फिल्म लगातार अपनी शानदार कमाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. देश ही नहीं विदेश से भी फिल्म को लेकर शानदार रिस्पांस मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
KGF बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
नई दिल्ली:

केजीएफ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) फिल्म लगातार अपनी शानदार कमाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. देश ही नहीं विदेश से भी फिल्म को लेकर शानदार रिस्पांस मिल रहा है. यश के अंदाज और एक्शन को देखने के लिए लोगों में क्रेज साफ दिखाई दे रहा है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 22 दिन हो चुके हैं और अभी भी सिनेमाघरों में रॉकी का जादू कायम है. बता दें की हिंदी में केजीएफ 2 अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म की लिस्ट में आ गई है. केजीएफ 2 को दूसरा स्थान मिला है. 

भारत में हुआ इतना कलेक्शन 

  1. पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
  2. दूसरा दिन - 90 करोड़ रुपये
  3. तीसरा दिन - 81 करोड़ रुपये
  4. चौथा दिन - 91.7 करोड़ रुपये
  5. पांचना दिन- 25.57  करोड़ रुपये
  6. छठा दिन -  19.52 करोड़ रुपये
  7. सातवां दिन - 33.00  करोड़ रुपये
  8. आठवां दिन- 13.58 करोड़ रुपये
  9. नौवें दिन- 23.35  करोड़ रुपये
  10. दसवां दिन- 36.45  करोड़ रुपये
  11. ग्यारहवां दिन- 45.35  करोड़ रुपये
  12. बारहवां दिन- 17.1  करोड़ रुपये
  13. तेरहवें दिन - 14.9  करोड़ रुपये
  14. चौदहवां दिन - 13.81  करोड़ रुपये
  15. पंद्रहवें दिन- 9.78 करोड़ रुपये
  16. सोलहवें दिन- 9.5 करोड़ रुपये
  17. सत्रहवें दिन- 16.8  करोड़ रुपये
  18. अठारहवें दिन- 21.2 करोड़ रुपये
  19. उन्नीसवें दिन- 7.5  करोड़ रुपये
  20. बीसवें दिन- 13.57 करोड़ रुपये
  21. इक्कीसवें दिन - 10 करोड़ रुपये

केजीएफ शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं 22 वें दिन की कमाई की बात करें तो अनुमान के मुताबिक फिल्म ने अभी 8 से 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है वहीं दुनिया भर में फिल्म 1110 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. बता दें की केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद  जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं की KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है. 
 

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार