KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 20: यश की 'केजीएफ 2' ने किया 1000 करोड़ का आंकड़ा पार, 20वें दिन भी नहीं रुकी कमाई 

बीते 14 अप्रैल को ही बड़े पर्दे पर केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज किया गया है और इसके सभी भाषाई संस्करणों को मिला दें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगभग 1000 करोड़ के बड़े आंकड़े को पार कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 20
नई दिल्ली:

केजीएफ चैप्टर 2 तेजी से उस मुकाम की ओर बढ़ रही है, जहां तक अब तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं पहुंच सकी है. बिल्कुल अपने पहले पार्ट की तरह ही केजीएफ चैप्टर 2 ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. यही वजह है कि फिल्म को देखने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है और फिल्म की कमाई भी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. तीसरे हफ्ते में दाखिल हो जाने के बाद भी फिल्म के प्रति लोगों का जुनून थोड़ा भी कम नहीं हुआ है. जिस तरह से दूसरे हफ्ते में केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस करने में कामयाब रही थी, उसी तरह से तीसरे हफ्ते में भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है.

केजीएफ चैप्टर 2 के दूसरे हफ्ते तक के कलेक्शन की बात करें तो यह 348.81 करोड़ रुपये तक पहुंचने में सफल रहा था. शुक्रवार को इसने 11.56 करोड़, शनिवार को 18.25 करोड़, रविवार को 22.68 करोड़, सोमवार को 8.28 करोड़, मंगलवार को 7.48 करोड़, बुधवार को 6.25 करोड़ और गुरुवार को 5.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इतना ही नहीं, तीसरे हफ्ते में प्रवेश करने के बाद शुक्रवार को भी फिल्म 4.25 करोड़, शनिवार 7.25 करोड़, रविवार को 9.27 करोड़ और सोमवार को 5.20 करोड़ कमाने में कामयाब रही. अब उम्मीद जताई जा रही है कि केजीएफ चैप्टर 2 आज रिलीज के 20वें दिन यानी कि मंगलवार को 2.50 से 3 करोड़ का बिजनेस कर बहुत जल्द 2400 करोड़ (वर्ल्डवाइड) रुपये के पहाड़ से आंकड़े को भी छू सकती है. 

गौरतलब है कि बीते 14 अप्रैल को ही बड़े पर्दे पर केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज किया गया है और इसके सभी भाषाई संस्करणों को मिला दें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगभग 1000 करोड़ के बड़े आंकड़े को पार कर चुकी है. बता दें, केजीएफ चैप्टर 2 में यश तो मुख्य भूमिका में हैं ही, साथ में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

इसे भी देखें :अभिनेत्री करीना कपूर बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics