KGF की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने KGF चैप्टर 2 बनाने का फैसला किया था और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया. फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा है. केजीएफ राजामौली की फिल्म RRR को भी तगड़ा कंपटीशन दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही एक नया रिकॉर्ड सेट करने वाली है. वहीं जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से लोगों की नजरें इसके कलेक्शन पर भी टिकी हुई है. फिल्म ने मेट्रो सिटीज में तहलका मचा कर रख दिया है. फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि वे अभी से ही इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
एक नजर डालते हैं केजीएफ चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर:
Day 1: Rs 164.20 Crore
Day 2: Rs 128.90 Crore
Day 3: Rs 137.10 Crore
Day 4: Rs 127.25 Crore
Day 5: Rs 66.35 Crore
Day 6: Rs 52.35 Crore
Day 7: Rs 43.15 Crore
Day 8: Rs 31.05 Crore
Day 9: Rs 25 Crore
Day 10: Rs 40 Crore
Day 11: Rs 26 Crore
Total: Rs 841 Crore (Approx)
KGF के शानदार प्रदर्शन के बाद अब लोगों की निगाहें 11वें दिन पर टिकी हैं. सोर्स के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन 26 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 841 Crore (Approx) कमा लिए हैं.
बता दें कि केजीएफ में यश के साथ रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकता है.
ये भी देखें: कैमरे में कैद हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत