KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 10: केजीएफ 2 का 10वें दिन भी बजा डंका, रहा इतने करोड़ का कलेक्शन 

KGF की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने KGF चैप्टर 2 बनाने का फैसला किया था और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 10
नई दिल्ली:

KGF की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने KGF चैप्टर 2 बनाने का फैसला किया था और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया. फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा है. केजीएफ राजामौली की फिल्म RRR को भी तगड़ा कंपटीशन दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही एक नया रिकॉर्ड सेट करने वाली है. वहीं जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से लोगों की नजरें इसके कलेक्शन पर भी टिकी हुई है. फिल्म ने मेट्रो सिटीज में तहलका मचा कर रख दिया है. फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि वे अभी से ही इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.

देखें कितना रहा फिल्म का कलेक्शन (हिंदी)

Day 1: Rs 164.20 Crore
Day 2: Rs 128.90 Crore
Day 3: Rs 137.10 Crore
Day 4: Rs 127.25 Crore
Day 5: Rs 66.35 Crore
Day 6: Rs 52.35 Crore
Day 7: Rs 43.15 Crore
Day 8: Rs 31.05 Crore
Day 9: Rs 25 Crore
Day 10: Rs 20- 22 Crore
Total: Rs 777.35 Crore (Approx)

KGF के शानदार प्रदर्शन के बाद अब लोगों की निगाहें 10वें दिन पर टिकी हैं. सोर्स के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन 20 से 22 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 777.35 Crore (Approx) कमा लिए हैं. 

Advertisement

कई भाषाओं में की गई है रिलीज 

बता दें की केजीएफ में यश के साथ रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं कि  KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकता है.

Advertisement

ये भी देखें: कैमरे में कैद हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत


 

Featured Video Of The Day
Gurpatwant Pannun Case: अमेरिकी न्याय विभाग ने पूर्व भारतीय खुफिया अधिकारी पर लगाए आरोप