प्रशांत नील के डायरेक्शन की चर्चा इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रही है. पहले केजीएफ, फिर केजीएफ 2 और फिर सालार ने फैंस के बीच उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी फिल्मों को लेकर क्रेज 10 साल पहले शुरु हुआ था. दरअसल, प्रशांत नील की डेब्यू फिल्म भी ब्लॉकबस्टर थी, जिसने बजट से सात गुना ज्यादा कमाई हासिल की थी, जिसने फैंस के बीच उनकी अपकमिंग फिल्मों के बीच तहलका ले आया.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 21 फरवरी 2014 को रिलीज हुई फिल्म उग्रम की, जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. वहीं इस फिल्म में श्री मुरली, हरिप्रिया, तिलक और अविनाश अहम किरदारों में नजर आए थे. बजट की बात करें तो 4 करोड़ के फिल्म में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.
IMdb के अनुसार, उग्रम की रिलीज से पहले मुरली की आखिरी हिट फिल्म कांति थी, जो उनकी दूसरी फिल्म थी. वहीं उग्रम को शायद मुरली का पुनर्जन्म कहा जा सकता है. श्री मुरली की आखिरी हिट फिल्म 12 साल पहले थी.
डायरेक्टर प्रशांत नील का इससे डेब्यू सफल साबित हुआ था. कहानी को फैंस ने काफी पसंद किया था. दरअसल, कहानी कुछ ऐसी थी कि एक खतरनाक पास्ट वाले व्यक्ति को एक लड़की को उन लोगों से बचाना चाहिए जो उसे मारने पर तुले हुए हैं. इस फिल्म ने 11 नॉमिनेशन में 3 अवॉर्ड अपने नाम किए थे.