केजीएफ और कांतारा वाले प्रोडक्शन हाउस की सस्पेंस थ्रिलर 'धूमम' का ट्रेलर रिलीज, वीडियो देख भूल जाएंगे रॉकी भाई और शिवा को

केजीएफ और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले प्रोडक्शन हाउश होम्बले की नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म धूमम का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'धूमम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स ने अपनी आगामी सस्पेंस थ्रिलर 'धूमम' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये ट्रेलर फिल्म की आकर्षक झलक पेश करता है, जिससे दर्शक और ज्यादा देखने के लिए उत्सुक हो सकते हैं. इस फिल्म को पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया हैं, जो 'लूसिया' और 'यू-टर्न' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर निर्मित इस फिल्म में  फहद फासिल, अपर्णा बालमुरली, अच्युत कुमार, रोशन मैथ्यू, विनीत राधाकृष्णन, अनु मोहन, जॉय मैथ्यू और नंदू हैं.

फिल्म में अवि (फहद) और दीया (अपर्णा) खुद को समय के खिलाफ दौड़ में उलझा हुआ पाते हैं. हर कोने में खतरा मंडरा रहा है और अतीत खूब डरा रहा है जिससे उनके अस्तित्व को ही खतरा है. जैसे-जैसे हीरोज और विलेन्स के बीच की लाइन धुंधली होने लगती है, ऐसे में उन्हें अपने डर का सामना करते हुए अपनी सुरक्षा की भावना को रीक्लेम करने के सबकुछ दांव पर लगाना होगा.

Advertisement

इस मौके पर फिल्म के निर्देशक पवन कुमार ने कहा, 'धूमम एक दशक से अधिक समय से मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. कई साल से, इस स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर कई बार फिर से काम किया गया है ताकि हमें परफेक्ट स्क्रीनप्ले मिल सके. मुझे खुशी है और मैं बेहद लकी भी महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस कंटेंट का समर्थन करने के लिए एक शानदार प्रोडक्शन हाउस मिला और साथ ही इंडस्ट्री में बेस्ट कलाकारों और तकनीशियनों के साथ सहयोग करने का भी मौका मिला. मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं, और मैं जानना चाहता हूं कि दर्शक इस कहानी और विषय पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.'

Advertisement

बता दें कि 'धूमम' मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में होम्बले फिल्म्स की पहली फिल्म है और राजाकुमारा, 'केजीएफ' सीरीज और 'कांतारा' की जबरदस्त सफलता के बाद अगली बड़ी रिलीज है. फिल्म मूल रूप से मलयालम में है और अकेले केरल में 300 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी. वहीं फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. ये फिल्म 23 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है और यह एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है जो थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla