KGF के इस रोल को करने के बाद एक्ट्रेस के दिल में बैठ गया था ये डर, रिजेक्ट करने लगीं थीं फिल्में, लुक कर देगा हैरान

KGF: असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और सिजलिंग रूपा रयप्पा केजीएफ की खदानों में नजर आईं तो उनकी रंगत बिलकुल फीकी और गमजदा नजर आई. जिसके बाद असल जिंदगी में उनके ग्लैमर्स लुक को पहचान पाना आसान नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
KGF: केजीएफ एक्ट्रेस रूपा रयप्पा
नई दिल्ली:

KGF Actress Roopa Rayappa: केजीएफ के दोनों पार्ट में नजर आई एक्ट्रेस रूपा रयप्पा याद हैं आपको. असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और सिजलिंग केजीएफ एक्ट्रेस रूपा रयप्पा केजीएफ खदानों में नजर आईं तो उनकी रंगत बिलकुल फीकी और गमजदा नजर आई. जिसके बाद असल जिंदगी में उनके ग्लैमर्स लुक को पहचान पाना आसान नहीं है. रूपा रयप्पा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जो फिल्मी पर्दे से लेकर सोशल मीडिया तक पर एक्टिव हैं. एक जबरदस्त पॉपुलर फिल्म का हिस्सा बनने के बाद उनके दिल में एक डर बैठ गया था. जिसे मिटाने के लिए उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया.

रूपा रयप्पा ने फिल्म केजीएफ में बेहद मार्मिक किरदार को अदा किया है. वो ऐसे रोल में नजर आईं जो गहरी खदान में ही बच्चे को जन्म देती हैं. इसके बाद पूरी फिल्म में कुछ देर के लिए इमोशन्स छा जाते हैं. इस सीन में रूपा रयप्पा ने अपनी इमोशनल परफॉर्मेंस से जान डाल दी थी.

इसके बाद वो काफी अर्से तक परेशान रही थीं. रूपा रयप्पा को ये डर सताने लगा था कि उन्हें इसी तरह के रोल मिला करेंगे और मिले भी. जिसकी वजह से टाइपकास्ट होने का डर और पुख्ता हो गया. हालांकि उससे निकलने के लिए रूपा रयप्पा ने जल्द ही नया तरीका निकाल लिया.

Advertisement

इस फिल्म के बाद रूपा रयप्पा का काफी वक्त लॉकडाउन में गुजरा. तब उन्हें सोशल मीडिया का सहारा मिला. रूपा रयप्पा ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी इमेज को लेकर टेंशन में आ चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया को अपना सहारा बनाया.

Advertisement

अपनी एक्टिंग के अलग अलग फ्लेवर से जुड़े फोटो, वीडियो पोस्ट करना शुरू हुए. जिसका नतीजा ये हुआ कि रूपा रयप्पा को कॉमेडी और दूसरे जोनर की फिल्म और वेबसीरीज के ऑफर मिलने लगे. सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रूपा रयप्पा अपने सिजलिंग लुक से भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video