केजीएफ में रॉकी भाई की मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस, इन 15 तस्वीरें से आप भी नहीं हटा सकेंगे नजर

केजीएफ 1 और केजीएफ 2 में कलाकारों की एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता था. दोनों की फिल्मों में रॉकी के भाई में यश की एक्टिंग को खूब पसंद किया था. इस फिल्म में एक एक्ट्रेस ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
KGF में रॉकी भाई की मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

केजीएफ भारतीय सिनेमा की ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्मों में से एक है. दो पार्ट में बनीं इस फिल्म ने साल 2018 और फिर 2022 में छप्पर फाड़ कमाई की थी. केजीएफ 1 और केजीएफ 2 में कलाकारों की एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता था. दोनों की फिल्मों में रॉकी के भाई में यश की एक्टिंग को खूब पसंद किया था. इस फिल्म में एक एक्ट्रेस ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम अर्चना जोइस है. अर्चना जोइस ने फिल्म में रॉकी भाई यानी यश की मां का रोल किया था.

केजीएफ में अर्चना का रोल ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन फिल्म में उनके छोटे से रोल को खूब पसंद किया था. फिल्म में उनके लुक को काफी अलग था, लेकिन असल जिंदगी में अर्चना जोइस बेहद ग्लैमरस है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अर्चना जोइस अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अर्चना जोइस महज 28 साल की हैं. जबकि एक्टर यश 37 साल के है. अपने से 9 साल पहले यश की मां का अर्चना जोइस ने शानदार मां का रोल निभाया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

अर्चना जोइस ने अब तक साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. वह बड़े एक्टर के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. अर्चना जोइस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द कन्नड़ फिल्म घोस्ट में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में मशहूर एक्टर शिवा राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा घोस्ट में जयराम, अनुपम खेर, प्रशांत नारायणन और सत्य प्रकाश जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म घोस्ट 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article