केजीएफ एक्टर यश (KGF actor Yash) की पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने अपने वेकेशन की फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में दोनों स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं. वहीं बैकग्राउंड में प्राकृतिक नजारे दिख रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए राधिका ने लिखा है, "चीज और जिलेटो की दुनिया में .. इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की है. साथ ही हैसटैग #radhikapandit #nimmaRP" लिखा है. यश और राधिका पंडित अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं.
कुछ दिनों पहले, राधिका ने अपनी पहली फिल्म मोगिना मनसु के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसमें उनके पति यश को-एक्टर थे. फिल्म से कुछ मनमोहक थ्रोबैक तस्वीरें उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, "इन दो युवाओं को आप इन तस्वीरों में देख रहे हैं, जिन्होंने 14 साल पहले इस फिल्म के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू किया था !! व्यक्तिगत रूप से इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, एक स्टेट अवार्ड और एक जीवनसाथी, इससे अधिक नहीं मांग सकती!! धन्यवाद ई.के सर, गंगाधर सर, चंद्रू सर, मनो सर और विशेष रूप से शशांक सर को हम पर विश्वास करने और हमें इस खूबसूरत फिल्म में लेने के लिए. मोगिना मनसु हमेशा खास रहेगा".
यश और राधिका पंडित की मुलाकात 2004 में उनके टीवी शो नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी. कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने 2016 में एक शादी कर ली. अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं - बेटी आयरा और बेटा यथर्व.
ये भी देखें :
VIDEO: अभिनेत्री सान्या को लेकर NDTV से बोले राजकुमार राव, 'दोनों दिल्ली से, हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर...'