बेहद खूबसूरत हैं KGF सुपरस्टार यश की लेडी लव राधिका, तस्वीरें देख आप भी दे बैठेंगे दिल

साउथ सुपरस्टार यश को तो हम सभी जानते हैं जिन्होंने केजीएफ फिल्म के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन उनकी वाइफ कौन हैं कैसी दिखती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेहद खूबसूरत हैं केजीएफ एक्टर यश की वाइफ राधिका
नई दिल्ली:

KGF Actor Yash Wife Pics Viral: केजीएफ और केजीएफ-2 के सुपरस्टार यश को करोड़ों लड़कियां प्यार करती हैं, लेकिन यश के दिल में तो राधिका ने जगह बनाई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं यश की वाइफ राधिका पंडित की, जिन्होंने 2016 में एक दूसरे से शादी की. दोनों अपनी हैप्पी फैमिली में बहुत खुश हैं और उनका एक बेटा और बेटी भी है. आइए आज हम आपको मिलवाते हैं साउथ सुपरस्टार यश की वाइफ राधिका पंडित से और बताते हैं कि कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.

बेहद खूबसूरत है यश की वाइफ राधिका पंडित 

आसमानी नीले रंग की साड़ी पहने बालों में चोटी बनाएं प्यारी सी स्माइल करती ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि यश की वाइफ राधिका पंडित हैं, जो तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.  उनके साथ यश भी बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं.

राधिका पंडित का फिल्मी करियर 

राधिका पंडित के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ डायरेक्टर शशांक की फिल्म 18th Cross से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा यश के साथ उन्होंने ड्रामा फिल्म में पहली बार काम किया और यही से दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी, दोनों पहले अच्छे दोस्त थे फिर यश ने राधिका को डरते-डरते प्रपोज किया. इसके बाद 12 अगस्त 2016 को दोनों की गोवा में सगाई हुई, फिर 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में दोनों शादी के बंधन में बंधे.

Advertisement

बेहद क्यूट है यश और राधिका की फैमिली 

यश और राधिका की फैमिली बहुत प्यारी है उनकी बेटी आयरा और बेटा यथर्व है. राधिका और यश अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिनमें उनकी क्यूट सी फैमिली बहुत प्यारी लगती है. इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें यश अपनी बेटी को गोद में लिए हुए तो और राधिका अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article