साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) ने अपने अंदाज से हर एक को दीवाना बना दिया है. दुनियाभर के लोग उन्हें पसंद करते हैं. वहीं फैंस उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्सुक हैं. फिलहाल तो हाल ही में यश ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को देख फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यश शेर को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं.
यूं सफेद शेर को खाना खिलाते आए नजर
हाल ही में यश (Yash Video) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे प्रिंटेड रेड शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वे पास में खड़े सफेद शेर को भी खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक शेर दूसरे शेर के साथ, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है भाई.
फैंस को है फिल्म का इंतजार
केजीएफ चैप्टर 2 की बात करें तो वह प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्मस ने इसके रिलीज के लिए दक्षिण आधारित जी चैनलों के साथ सहयोग किया है. केजीएफ सेटलाइट राइट्स जी कन्नड़, जी तेलुगु, जी तमिल और मलयालम को रिकॉर्ड बेचे गए हैं. यश, संजय दत्त, रवीना टंडन श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज द्वारा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.