केजीएफ के रॉकी भाई की मां ने बेटे संग फिल्म बनाने से किया साफ इनकार, बोलीं- ड्राइवर की पत्नी हूं...

केजीएफ फिल्म के एक्टर यश की मम्मी ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है. लेकिन वह अपने बेटे के साथ फिल्म बनाने को तैयार नहीं हैं, जानें क्या है वजह?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केजीएफ एक्टर की मां ने बेटे संग फिल्म करने से किया इनकार
नई दिल्ली:

'केजीएफ: चैप्टर 1' की कामयाबी से रॉकिंग स्टार यश ने ना सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई. इसके बाद 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. हैरानी की बात है कि एक निर्माता ने यश के साथ फिल्म बनाने से साफ इनकार कर दिया है. यह निर्माता कोई और नहीं, बल्कि यश की मां पुष्पा अरुण कुमार हैं.

पुष्पा अरुण कुमार ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘पीए प्रोडक्शंस' के तहत अपनी पहली फिल्म ‘कोथलावाड़ी' के साथ फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है. इस फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने बेटे यश के साथ किसी फिल्म पर काम करेंगी, तो उन्होंने बिना किसी हिचक के जवाब दिया, नहीं. उनका कहना था कि यश के पास पहले से ही खूब ढेर सारा पैसा और पॉपुलैरिटी है. सिनेमा एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जिसके पास पहले से खाना है, उन्हें और खाना परोसना ठीक नहीं. मैं दूसरों के साथ फिल्म बनाऊंगी.'

उन्होंने यह भी कहा कि वे इंडस्ट्री में ड्राइवर अरुण कुमार की पत्नी के तौर पर एंट्री कर रही हैं ना कि यश की मां के तौर पर. प्रोडक्शन हाउस पीए का मतलब पुष्पा अरुण कुमार है. यश अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और जल्द ही इसके बारे में और अपडेट्स सामने आने की उम्मीद है. यश की पिछली फिल्मों की सफलता को देखते हुए, ‘टॉक्सिक' से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर और बड़ा भाई ज़मींदोज़ लेकिन पुजारी कैसे बचे | NDTV India
Topics mentioned in this article