केजीएफ के एक्टर यश ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, बोले- जन्मदिन ने मुझे कभी उत्साहित नहीं किया

केजीएफ से पैन इंडिया में छा जाने वाले कन्नड़ एक्टर यश ने अपने परिवार के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया और इसकी फोटो भी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केजीएफ फेम एक्टर यश ने मनाया जन्मदिन
नई दिल्ली:

नवीन कुमार गौड़ा, कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. नवीन को उनके स्टेज नेम यश के नाम से पहचाना जाता है. कन्नड़ फिल्मों में अपने लाजवाब अभिनय के चलते उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. केजीएफ स्टार यश एक शूटिंग के दौरान अपनी सोलमेट राधिका पंडित से मिले थे. बाद में, दोनों दोस्त बन गए और फिर गोवा में सगाई के बाद, दोनों ने 9 दिसंबर साल 2016 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. इस क्यूट कपल के दो प्यारे बच्चे हैं. बेटी का नाम आयरा है और बेटे का नाम यथर्व है.

कन्नड़ स्टार यश आज 36 साल के हो गए हैं. यश ने अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. यश ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक फोटो फैंस के साथ शेयर किया है. शेयर की गई की ये तस्वीर बहुत ही क्यूट फैमिली पिक्चर कही जा सकती है. तस्वीर पर नजर डालें तो यश बेटी आयरा और बेटे अथर्व को गोद में लिए हुए हैं. इसके अलावा उनके बगल में उनकी पत्नी राधिका पंडित खड़े होकर केक कटवा रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि टेबल पर दो डिलिशयस और क्यूट केक रखे हुए हैं. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर में नज़र आ रहा है कि कन्नड़ के पॉपुलर स्टार का बर्थडे केक उनके बेटे काट रहे हैं. इस फैमिली पिक में सभी के चेहरों पर नज़र आ रही प्यारी सी मुस्कुराहट यकीनन आपके फेस पर स्माइल ले आएगी.

Advertisement

अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नवीन कुमार गौड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन ने मुझे कभी उत्साहित नहीं किया. जो खुशी में चारों ओर देख रहा हूँ वो खास तौर पर अपने नन्हें मुन्नों के साथ बिताए वक़्त की है. इस मौके पर मैं अपने हर एक फैन  को धन्यवाद देना चाहता हूं. अपने फैंस और वेलविशर्स के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं. ख्याल रखें'. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट स्टार के बर्थडे को अपने अपने तरीके से खास बना रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE