रॉकी भाई कर रहा है वापसी, केजीएफ 3 के निर्माताओं ने वीडियो में यूं किया इशारा!

मेकर्स के केजीएफ 2 की पहला साल पूरा होने पर शेयर किए गए वीडियो को देखकर फैंस केजीएफ 3 के बनने की बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म की कहानी क्या होगी यह भी सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या केजीएफ 3 आने वाली है? मेकर्स के ट्वीट से रॉकी भाई के फैंस हुए खुश
नई दिल्ली:

केजीएफ चैप्टर 2 को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म की सीन्स की तस्वीरों और वीडियो की बहार लगा दी है. वहीं फैंस तीसरे पार्ट को लाने की मांग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तीसरे पार्ट ही नहीं उसकी कहानी क्या होगी. इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं शेयर किया गया वीडियो...

निर्माताओं ने शुक्रवार को केजीएफ चैप्टर 2 के एक साल पूरे होने के मौके पर वीडियो शेयर किया, जिसमें, निर्माताओं ने संकेत दिया कि केजीएफ चैप्टर 3 में 1978 से 1981 तक रॉकी के जीवन को दिखाया जाएगा, जिसे दूसरे पार्ट में छोड़ दिया गया था. वीडियो के एक टेक्स्ट में लिखा है: 1978 से 1981 तक रॉकी कहां था? बाद में, निर्माताओं ने हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के साथ केजीएफ 3 में एक एपिक जर्नी दिखाने का भी वादा किया है. 

इस वीडियो के कैप्शन में निर्माताओं ने फिल्म की कास्ट और क्रू को टैग करते हुए लिखा, सबसे शक्तिशाली आदमी द्वारा किया गया सबसे शक्तिशाली वादा. केजीएफ 2 हमें कभी ना भूलने वाले किरदारों और एक्शन के साथ एक एपिक जर्नी पर ले गया. सिनेमा का एक ग्लोबल सेलिब्रेशन, रिकॉर्ड तोड़ना और दिल जीतना. यहां महान कहानी कहने का एक और साल हो गया है!#KGFChapter2.बस इस वीडियो को देखते ही फैंस का भी रिएक्शन सामने आ गया है और वह इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद