KGF 2 को दुनिया भर से मिल रही है शानदार प्रतिक्रिया, 5 प्वाइंट में जाने क्यों देखनी चाहिए फिल्म

KGF चैप्टर 2 इन दिनों चर्चा में है. यश अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी की दूसरे पार्ट में रॉकी भाई के रूप में वापसी करेंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
KGF 2 के लिए दुनिया भर में देखी जा रही है दीवानगी
नई दिल्ली:

KGF चैप्टर 2 इन दिनों चर्चा में है. यश अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी की दूसरे पार्ट में रॉकी भाई के रूप में वापसी करेंगे.  केजीएफ चैप्टर 2 में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं और यह फिल्म पहले पार्ट से भी बड़ी हिट होने की उम्मीद है. यह फिल्म इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि यह पूरी दुनिया में देखी जा सकने वाली फिल्म होगी और इस फिल्म को अपार सफलता मिलेगी. 5 प्वाइंट में हम आपको बता रहे हैं, यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए. 

अरब में काफी पसंद की गई फिल्म  

इस फिल्म की स्क्रीनिंग संयुक्त अरब अमीरात में कुछ खास लोगों के लिए किया गया. अरब के फिल्म क्रिटिक उमैर संधु का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का कलेक्शन आसानी से कर लेगी. उनका कहना है कि यह हाई ऑक्टेन थ्रिलर है, जो फैंस को काफी पसंद आएगी. डॉयलॉग, एक्शन और म्यूजिक सबकुछ दमदार है. 

इनके फैन हैं तो जरूर देखें फिल्म 

प्रशांत नील, यश संजय दत्त और रवीना टंडन के आप फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी हैं. ये सभी शानदार एक्टर हैं और ये आपको निराश नहीं करेंगे. स्क्रीन पर इनकी दमदार प्रेजेंस आपको जरूर पसंद आएगी. फिल्म का क्लाइमेक्स हैरान करने वाला है और अंत तक आप फिल्म से बंधे रहेंगे. 

Advertisement

फिल्म में हाई मनोरंजन का डोज 

KGF2 हाई-ऑक्टेन मसाला एंटरटेनर फिल्म है. इसे एक किंग साइज एंटरटेनर फिल्म कहा जा रहा है. इस फिल्म को बनाने में 8 साल का वक्त लगा है. फिल्म में बहुत बारीकी से हर एक बात को ध्यान में रखा गया है. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रशांत नील है और विजय किरागंदूर इसके निर्माता हैं. यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी है. 

Advertisement

सेंसर ने दिया यूए सर्टिफिकेट

 ‘केजीएफ चैप्टर 2' सेंसर से पास हो गई है.  इस फिल्म को सेंसर से यूए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 48 मिनट बताई जा रही है. ‘केजीएफ' दो घंटे 35 मिनट लंबी पिक्चर थी और इसने अपनी रिलीज पर करीब सवा दो सौ करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर में की थी. माना जा रहा है कि पार्ट 2 वन से भी ज्यादा बढ़िया बनी है.  फिल्म कन्नड़ के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज होने जा रही है.

सस्पेंस है रोंगटे खड़े करने वाला 

‘केजीएफ' 2 मुंबई में पले बढ़े रॉकी की कहानी है, जो गरीबी में पैदा होता है और अपराधियों के बीच रह कर बड़ा अपराधी  बन जाता है. पहले पार्ट में दिखाया गया है कि रॉकी मुंबई के पूरे माफिया पर कब्जा कर लेता है. वह कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की तरफ निकलता है और वहां मजदूरों के बीच रहकर गरुण को मारने की तैयारी करता है. फिल्म के दूसरे पार्ट में दिखाया गया है कि रॉकी के गरीबों का मसीहा बन जाता है.  

Advertisement

ये भी देखें : आलिया और रणबीर : बस, अब होने वाली है शादी?

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India