बालों की रक्षा के लिए 1935 से काम में आ रहा ये साबुन, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आई थी इसके विज्ञापन में नजर- पहचानें तो जानें

इस पुराने एड में लहराते बालों के साथ नजर आ रही ये खूबसूरत लड़की नब्बे के दशक में बॉलीवुड में राज करती थी. इन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं और इसका ग्लैमरस अंदाज सबको पसंद आता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
केश निखार के एड में ममता कुलकर्णी ने किया था काम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ममता कुलकर्णी का वायरल एड
  • हेयर केयर साबुन एड वायरल
  • केश निखार के साबुन का वीडियो वायरल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

 क्रीम से लेकर शैंपू तक आज टीवी ऑन करते ही तरह-तरह के एडवर्टाइजमेंट नजर आते हैं. इन विज्ञापनों में बॉलीवुड  सेलिब्रिटीज अलग ही अंदाज में दिखाई देते हैं. पर आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं 90 के दशक का एक ऐसा ऐड दिखाने जा रहे हैं जो आपको कुछ देर के लिए यादों के गलियारों में वापस ले जाएगा. ये विज्ञापन है केश निखार साबुन का जो बरसों से महिलाओं के बालों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता रहा है. इसके प्रमोशन के लिए टेलीविजन पर कई तरह के विज्ञापन नजर आते थे उनमें से इस विज्ञापन को देख कर आप को याद आ जाएगी 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की जो अपने खूबसूरत बालों से जादू बिखेर रही हैं. तो जरा गौर फरमाइए और पहचान कर बताइए कौन है बॉलीवुड की अभिनेत्री.

एड में नजर आ रही है 90 के दशक की खूबसूरत  एक्ट्रेस

अगर आप इस प्यारी औऱ सुंदर सी लड़की को नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं, ये अपने माने की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस है ममता कुलकर्णी हैं. शाहरुख खान और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म  करण  अर्जुन में आपने खूबसूरत और दिलकश अदाओं वाली ममता कुलकर्णी को जरूर देखा होगा. नब्बे के दशक में ममता कुलकर्णी ने अपनी खूबसूरती के बल पर काफी सारी फिल्मों में काम किया. उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा अक्षय कुमार और कई स्टार्स के साथ काम किया. अपने  बिंदास अंदाज के लिए मशहूर ममता ने फिल्मों के साथ साथ विज्ञापन और एड शूट भी किए. उनके एक टॉपलेस फोटो शूट के चलते बॉलीवुड में जमकर अफवाहें उड़ी थीं. उनकी पॉपुलर फिल्मों मे करण अर्जुन के साथ साथ सबसे बड़ा खिलाड़ी, घातक, वक्त हमारा है, आशिक आवारा और क्रांतिवीर  शामिल हैं. 

 बाद में चुन लिया था अध्यात्म का रास्ता 

बताया जाता है कि फिल्में करते हुए ही ममता कुलकर्णी के विक्की गोस्वामी नाम के बिजनेसमैन से प्यार हो गया. ये वही विक्की गोस्वामी था जो अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का कारोबार संभालता था. ममता कुलकर्णी ने धर्म बदल कर विक्की से 2000 में शादी कर ली. इसके बाद वो फिल्मों से गायब हो गईं.  कहा जाता है कि कुछ सालों बाद उनका विक्की से तलाक हो गया और उन्होंने आध्यात्म का रास्ता पकड़ लिया. 2016 में ममता औऱ विक्की दोने पर ही ड्र्ग्स तस्करी के आरोप लगे थे और उनको केन्या में गिरफ्तार करने की भी खबरें आई थीं. कई सालों की गुमनामी के बाद 2014 में ममता कुलकर्णी अपनी बायोग्राफी भी लेकर आईं थीं. 

Featured Video Of The Day
Nehal Modi Arrested: Nirav Modi का भाई नेहल मोदी America में गिरफ्तार | Breaking News | NDTV India