Kesari Chapter 2 worldwide Box Office Collection day 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने 2 दिन में बना डाला ये रिकॉर्ड, अब जाट को पीछे छोड़ने की तैयारी

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं जो एक वकील हैं. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ केस लड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kesari Box Office Collection
नई दिल्ली:

Kesari Chapter 2 worldwide box office collection day 2: केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की पीरियड ड्रामा केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने भारत में अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन विदेशों में इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रही है. इसकी बड़ी वजह फिल्म का टॉपिक और अक्षय की स्टार पावर है. फिल्म ने कमजोर शुरुआत के बाद ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा को कुछ मजबूती दी है. 

केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने विदेशों में भी 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि यह नंबर्स बहुत ज्यादा नहीं हैं लेकिन इससे फिल्म को पहले हफ्ते के आखिर तक 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने का मौका मिल सकता है. 

दो दिनों के बाद केसरी चैप्टर 2 अब साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने कंगना रनौत की इमरजेंसी और सोनू सूद की फतेह के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अभी भी इसके आगे की फिल्मों में से केसरी 2 को सोमवार तक जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट और शाहिद कपूर की देवा को पीछे छोड़ देना चाहिए. जबकि छावा और सिकंदर का लाइफटाइम कलेक्शन केसरी 2 के लिए काफी दूर की बात हो सकती है यह सनी देओल की जाट को भी पीछे छोड़ सकती है.

Advertisement

केसरी चैप्टर 2

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं जो एक वकील हैं. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ केस लड़ा था. आर माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले के रोल में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं. इसे क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. इससे बॉक्स ऑफिस पर इसके फिर से उभरने की उम्मीद है.

Advertisement

यह फिल्म एक हिस्टॉरिकल कोर्ट रूम ड्रामा है. इसको डायरेक्ट करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया