Kesari Chapter 2 के पोस्टर में वकील के लुक में दिखीं अनन्या पांडे, फैंस की बढ़ी उत्सुकता

केसरी चैप्टर 2 का टीज़र कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया था. दमदार कहानी के कारण इसने लोगों को ध्यान खिंचा. अब फिल्म के मेकर्स ने अनन्या पांडे और आर माधवन सहित कलाकारों के पोस्टर जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केसरी चैप्टर 2 का पोस्टर आउट
नई दिल्ली:

केसरी चैप्टर 2 का टीज़र कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया था. दमदार कहानी के कारण इसने लोगों को ध्यान खिंचा. अब फिल्म के मेकर्स ने अनन्या पांडे और आर माधवन सहित कलाकारों के पोस्टर जारी किए हैं. फैंस में उत्सुकता है कि अनन्या फिल्म में क्या रोल निभाएंगी. अनन्या नए लुक में दिलरीत गिल की भूमिका में दिख रही हैं. पोस्टर में अपने रोल में वह बेहद प्रभावशाली नजर आ रही हैं. शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म में अनन्या पांडे के किरदार का एक नया टीज़र वीडियो जारी किया हैं. 

टीजर में आप देख सकते हैं कि अनन्या पांडे  सफेद साड़ी पहने और हाथों में एक फाइल पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. पोस्टर में वह दृढ़ और आत्मविश्वास से भरी दिख रही हैं, उनकी आवाज़ में सुना जा सकता है,  “उस दिन जलियांवाला बाग में जो हुआ उसका सच पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए.”इस बीच, आर. माधवन फिल्म में नेविल मैकिनले की भूमिका निभा रहे हैं. इस हफ़्ते की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शंस ने फ़िल्म का एक मिनट तीस सेकंड से ज़्यादा लंबा टीज़र शेयर किया था, जिसमें अक्षय एक ब्रिटिश जज की अध्यक्षता वाली अदालत में एक सख्त वकील की भूमिका में नज़र आए थे.

Advertisement

वीडियो के एक हिस्से में जज ने अदालत के अंदर अक्षय से कहा, "मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो." जवाब देते हुए अक्षय अपने किरदार में कहते हैं, "भाड़ में जाओ." केसरी चैप्टर 2, 2019 में रिलीज़ हुई पहली फ़िल्म का सीक्वल है. इसमें सारागढ़ी की लड़ाई की घटनाओं को दिखाया गया है. इसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफ़रीदी और ओरकज़ई पश्तून आदिवासियों के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. परिणीति चोपड़ा ने पहले चैप्टर में अहम भूमिका निभाई थी.केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pakistan LOC Firing | Pahalgam Attack | Indus Water Treaty | Pakistan | PM Modi