Kesari Chapter 2 First Weekend Box Office Collection: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अक्षय को सी शंकरन नायर की भूमिका में देखा जा सकता है, जो 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच कोर्ट रूम में दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आए थे. इस फिल्म की चर्चा भले ही कम सुनने को मिली. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरुर शोर करता हुआ नजर आ रहा है. केसरी चैप्टर 2 के पहले वीकेंड की कमाई चौंकाने वाली है, जो कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 7.75 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 9.75 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि संडे यानी तीसरे दिन 12.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके बाद भारत में केसरी चैप्टर 2 का नेट कलेक्शन 30.14 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 35 से 40 करोड़ के बीच हो पाया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि केसरी 2 का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है.
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिनेता आर. माधवन, अनन्या पांडे के साथ रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. किसी ने फिल्म को शानदार तो किसी ने बेहतरीन बताया है.