Kesari Chapter 2 box office collection day 2: सनी देओल की जाट पर भारी पड़ी केसरी चैप्टर 2, दो दिनों में ही कमा लिए इतने करोड़

Kesari Chapter 2 box office collection day 2: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं, जिसके चलते फिल्म ने दो दिनों की कमाई के साथ जाट को पछाड़ा है!

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kesari Chapter 2 box office collection day 2 केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Kesari Chapter 2 box office collection day 2: देश के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार को यानी 18 अप्रैल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका एक्टर अक्षय कुमार निभाते नजर आ रहे हैं. इसके चलते फैंस को उम्मीदें भी फिल्म को लेकर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. जबकि सनी देओल की जाट के कलेक्शन केसरी 2 के मुकाबले कम देखने को मिला है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन 7.75 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन 9.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके साथ ही भारत में केसरी चैप्टर 2 का कलेक्शन 17.25 करोड़ पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 20 करोड़ के पार पहुंच चुका है. लेकिन जाट की बात करें तो पहले दो दिनों में फिल्म ने केवल 16 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जो कि केसरी 2 के मुकाबले कम है. इसके चलते अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने तक कामयाब होती दिख रही है. 

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं. अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक निभाए किरदार से अलग पहली बार पर्दे पर गंभीर भूमिका में नजर आ रही हैं. यह वकील दिलरीत गिल का किरदार है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं. जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव किए। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 16 मिनट है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए
Topics mentioned in this article