Kesari Chapter 2 Advance Booking: करण सिंह त्यागी की केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सैकनिल्क के अनुसार अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे के लीड रोल वाली इस फिल्म ने अब तक 4000 से ज्यादा टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग में ₹12 लाख से ज्यादा की कमाई की है. केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग बुधवार को शुरू हुई. ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1948 शो के लिए 4034 टिकट बेचे और दोपहर 2 बजे तक ₹12,65,298 की कमाई की. पूरे देश में औसत टिकट की कीमत ₹250 से कम है. बड़े शहरों में एनसीआर क्षेत्र प्री-सेल में सबसे आगे है जिसमें ब्लॉक की गई सीटों के साथ ₹3.54 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है. मुंबई और बेंगलुरु ₹1.48 लाख से अधिक की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
स्क्रीनिंग को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे क्षेत्रों में आयोजित की गई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी प्रीव्यू में शामिल हुईं. पीटीआई के मुताबिक रेखा गुप्ता ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक शानदार फिल्म है. मैंने आधी फिल्म देखी और पूरी फिल्म देखना चाहूंगी. मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जीना शुरू कर सकते हैं."
केसरी चैप्टर
अक्षय की 2019 की फिल्म केसरी का सीक्वल, केसरी चैप्टर 2 कहानी बताती है कि कैसे 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद चेत्तूर शंकरन नायर ब्रिटिश क्राउन के सामने खड़े हुए. अक्षय फिल्म में शंकरन के किरदार में हैं. जबकि माधवन उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले के किरदार में हैं और अनन्या दिलरीत गिल के किरदार में हैं. यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर पर बेस्ड है और धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.