केसरी-2 में 16 साल के बच्चे ने अक्षय कुमार के छुड़ा दिए पसीने, कौन है चाइल्ड आर्टिस्ट जिसको भुला नहीं पाएंगे आप?

केसरी-2 में अक्षय कुमार और आर माधवन के अलावा अगर कोई दूसरा चेहरा याद रह जाता है तो वो है परगत सिंह. आखिर ये किरदार निभाया किसने?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केसरी-2 में कृष ने छोड़ी छाप
Social Media
नई दिल्ली:

केसरी-2 में अक्षय कुमार और आर.माधवन के अलावा एक और स्टार था जो अपने छोटे से किरदार से पूरी फिल्म पर छा गया. ये किरदार था परगत सिंह का. वही छोटा सा बच्चा जो फिल्म की शुरुआत में जलियांवाला बाग में पर्चे बांटता नजर आता है और उसके कुछ ही देर बार वहां गोलीबारी हो जाती है. इस गोलीबारी के बीच कैसे वो अपनी मां-बहन को बचाने के लिए भागता है. किस तरह वह एक लाशों के ढेर के नीचे दब जाता है. आखिर में बाहर आता है तो उसकी आंखों के सामने उसकी बहन को गोली मार दी जाती है. इस तरह के मार्मिक सीन से लेकर इस हत्याकांड के पोस्टर बनाने और अक्षय कुमार के किरदार तक अपनी आवाज पहुंचाने तक परगत इंप्रेस करता है. लेकिन ये किरदार निभाया किसने ?

अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो गूगल मत कीजिए हम आपको बता देते हैं कि इस फिल्म में अपने छोटे से किरदार से छाप छोड़ने वाले एक्टर का नाम कृष राव है. कृष 16 साल के हैं और इन्होंने एक्टिंग की फॉर्मल ट्रेनिंग ली है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि केसरी-2 उनका पहला प्रोजेक्ट था तो बता दें कि वो इससे पहले गन्स एंड गुलाब और काला पानी में काम कर चुके हैं. 

6 जून 2008 को जन्में कृष राव ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर बनने के अपने सफर के बारे में बताया था. कृष ने बताया कि उन्हें बचपन से ही टीवी काफी अट्रैक्ट करता था. वो ऐड फिल्में देखकर उनकी नकल करते थे. उस वक्त वो केवल 3-4 साल के थे. 10 साल की उम्र में कृष की मां ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी है? इस पर उन्होंने हामी भरी. यही कृष की लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा क्योंकि उन्हें उनके पेरेंट्स का साथ मिला. उनकी मां उन्हें NSD नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की वर्कशॉप पर ले गई. कृष ने एक्टिंग की ट्रेनिंग वहीं से ली. 

कृष ने बताया कि उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि वे लिमिटेड प्रोजेक्ट्स करें जोकि उनकी एक्टिंग को पॉलिश करने के लिए जरूरी हैं. कृष ने बताया कि उनके पेरेंट्स हर प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहते.

Featured Video Of The Day
Jyoti Singh का खुलासा, ससुराल में क्या-क्या सहना पड़ा?