केरल की गुब्बारे बेचने वाली यह लड़की बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, मेकओवर के बाद लोग बोले- ये कोई और है...देखें PHOTOS

सोशल मीडिया पर केरल की एक गुब्बारे बेचने वाली लड़की किस्बू की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. किस्बू के मेकओवर के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
केरल की गुब्बारे बेचने वाली यह लड़की बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, मेकओवर के बाद लोग बोले- ये कोई और है...देखें PHOTOS
केरल की इस लड़की की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया हो तो कुछ भी पॉसिबल है. सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि यह रंक से लोगों को राजा बना देता है. यहां पर लोग महज कुछ सेकंड्स में ही दुनियाभर में मशहूर हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार फिर देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर केरल की एक लड़की की फोटो जमकर वायरल होने लगी है. दरअसल, केरल की रहने वालीं किस्बू गुब्बारे बेचने का काम किया करती थीं. किस्बू पर अर्जुन कृष्णन नाम के एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी और उसने किस्बू की कुछ तस्वीरें खींच ली. अपनी खींची गई तस्वीरों में से एक को अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस तस्वीर में किस्बू की सादगी साफ झलक रही थी, जिसकी वजह से उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अर्जुन कृष्णन ने बताया कि उन्होंने 17 जनवरी को अंडालूर कावु उत्सव में किस्बू को गुब्बारे बेचते हुए देखा था. उसकी सादगी और खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्होंने अपना कैमरा निकाला और उसकी फोटो खींच ली. उन्होंने बताया कि कुछ तस्वीरें लेने के बाद उन्होंने इन तस्वीरों को किस्बू और उसकी मां को दिखाया और उन्हें भी ये तस्वीरें बेहद पसंद आई. फिर बाद में उनमें से एक तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल हो गई. किस्बू की फोटो वायरल होने पर मेकअप आर्टिस्ट रेम्या प्रजुल ने उनसे संपर्क किया और किस्बू के मेकओवर की बात की. 

Advertisement
Advertisement

ऐसे में अब किस्बू के मेकओवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें वे बला की खूबसूरत और बिल्कुल अलग दिख रही हैं. इस फोटोशूट में आप किस्बू को पारंपरिक कसावु साड़ी में सोने के गहनों के साथ देख सकते हैं. किस्बू के मेकओवर की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. लोग इन तस्वीरों को देखने के बाद किस्बू की खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे हैं. तस्वीरों पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आए हैं. आपको कैसी लगीं किस्बू की ये तस्वीरें? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
India का Gaganyaan vs Pakistan का Terrorism, Ex DRDO DG डॉ. सारस्वत का बड़ा खुलासा | Shahbaz Sharif