'जवान के 'चलेया' का साउथ पर खुमार, शाहरुख खान के हुक स्टेप पर इस सुपरस्टार के साथ नाची एटली की वाइफ, एंडिंग देख छूटेगी हंसी

Jawan Chaleya: इस समय जवान मूवी का क्रेज छाया हुआ है और इसका गाना चलेया नंबर वन ट्रेंडिंग सॉन्ग बना हुआ है. अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर की वाइफ और साउथ इंडियन एक्ट्रेस डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जवान के चलेया गाने पर कीर्ति सुरेश ने किया डांस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जवान के डायरेक्टर एटली की वाइफ ने किया डांस
  • शाहरुख खान के चलेया पर कीर्ति सुरेश ने किया डांस
  • कीर्ति सुरेश और एटली की वाइफ का डांस वीडियो वायरल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Jawan Effect: शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है और इस फिल्म के गाने भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. इतना ही नहीं जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली की वाइफ और साउथ इंडियन सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को भी जवान का गाना 'मैं ता चलेया तेरी ओर' इतना पसंद आया कि दोनों इस ट्रेंडिंग गाने पर रील बनती नजर आई. हाल ही में कीर्ति सुरेश ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ये दोनों तो जबरदस्त डांस करती नजर आकर रही हैं और बेचारे एटली क्या कर रहे हैं वो देखना तो और मजेदार है.

कीर्ति सुरेश और एटली की वाइफ का डांस 

 एक तरफ जहां पूरा देश जवान के खुमार में डूबा हुआ है और इस फिल्म के गाने पर झूम रहा है, वहीं फिल्म के डायरेक्टर एटली की पत्नी प्रिया एटली और साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी खुद को जवान के क्रेजी कर देने वाले गाने 'चलेया' पर थिरकने से रोक नहीं पाईं. कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और प्रिया एटली के  साथ गाने का स्टेप करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों बहुत प्यारी लग रही हैं. वीडियो में जवान के डायरेक्टर की वाइफ प्रिया ने जहां रिप्ड जींस के साथ ओवर साइज शर्ट कैरी की है, तो कीर्ति सुरेश ब्लैक जेगिंग्स के साथ लॉन्ग शर्ट पहने हुई नजर आ रही है और इस गाने पर बेहतरीन डांस कर रही हैं.

डॉगी को पीछे घूमते दिखे  एटली 

इस वीडियो का सबसे मजेदार पार्ट ये है कि जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली इस वीडियो में अपनी पेट डॉग को आगे पीछे घूमते नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि गाने के बीच में ब्लैक टी-शर्ट और लोअर पहने अपने पेट डॉग को घुमाते हुए एटली आराम से उनके वीडियो के बीच में आ गए और फिर शर्मा कर कीर्ति और प्रिया भी एटली के पास पहुंच गईं. सोशल मीडिया पर कीर्ति और प्रिया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 8 लाख से ज्यादा लोग उनके इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को लाइक करने की लिस्ट में एक्टर वरुण धवन और सानिया मल्होत्रा जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election: अपराध पर हकीकत Vs सरकारी आंकड़े - असली सच क्या | Bihar Crime | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article