वीकेंड पर 2 घंटे 12 मिनट रखिएगा खाली, OTT पर आई 7.8 रेटिंग वाली क्राइम थ्रिलर मूवी, हर सेकंड दिखेगा सस्पेंस

maargan On Prime Video: अमेजन प्राइम वीडियो में मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म मार्गन रिलीज हो गई है, जिसे आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर मार्गन मूवी
नई दिल्ली:

शनिवार और रविवार का इंतजार सिनेमाप्रेमियों को बेसब्री से रहता है क्योंकि वह फिल्में देखना पसंद करते हैं और वीकेंड पर उन सभी वेब सीरीज और फिल्मों को देखते हैं, जो उन्हें पसंद होती है. लेकिन हम आज आपको आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग वाली 2 घंटे 12 मिनट की उस क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म ओटीटी पर आते ही ट्रेंड कर रही है. वहीं फैंस की तारीफें बटोर रही है. यह फिल्म और कोई नहीं तमिल क्राइम थ्रिलप मूवी मार्गन (Maargan) है.

लियो जॉन पॉल द्वारा निर्देशित मार्गन में विजय एंटनी, अर्चना औऱ दीपशिखा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और एवरेज कलेक्शन फिल्म ने किया था. हालांकि इस कम बजट में बनी फिल्म ने क्रिटिक्स और फैंस की तारीफें बटोरी थीं, जिसके चलते अमेजन प्राइम वीडियो पर आने के बाद फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

मार्गन की कहानी मुंबई पुलिस के सिपाही ध्रुव की है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में हैं. वह सीरियल किलर जो जलती हुई दवा के ज़रिए जवान लड़कियों को निशाना बनाता है. संदिग्ध की जांच करते हुए, पुलिस को पता चलता है कि उनका सामना किसी ऐसे व्यक्ति से है जो उम्मीद से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है. वहीं कहानी की शुरूआत भी मर्डर केस से होती है, जैसे कि पुलिस ऑफिस की बेटी के साथ किया होता है. यह क्राइम थ्रिलर आज से यानी 25 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill की कप्तानी में चूक, Pant की चोट, इंग्लैंड की विशाल लीड | Cricket