Viral: KBC कंटेस्टेंट ने जब शाहरुख खान को गले लगाने से कर दिया था इनकार, फिर किंग खान ने कुछ ऐसे दिया था करारा जवाब

केबीसी सीजन 3 का ये थ्रोबैक क्लिप में एक महिला प्रोफेसर प्रतियोगी ने शाहरुख खान से रुखा व्यवहार किया था, जिसका पठान ने अपने दरियादिली अंदाज में जवाब दिया था. वीडियो देख फैंस भी एक बार फिर हो जाएंंगे कायल.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
शाहरुख खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कहा जाता है कि स्टार वही होता है जो लोगों के दिलों पर राज करता है. यही बात बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान पर लागू होती है. शाहरुख खान ना केवल अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेते हैं, बल्कि उनका व्यवहार और अंदाज लोगों के दिलों में घर कर जाता है, क्योंकि किंग खान के दिल में सबके लिए प्यार और इज्जत भरी है. शाहरुख खान की दरियादिली का एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कौन बनेगा करोड़पति - 3 के सेट पर एक कंटेस्टेंट की बदतमीजी झेलने के बाद भी उन्होंने दरियादिली का परिचय दिया और अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया. 

 केबीसी कंटेस्टेंट ने किंग खान के साथ दिखाई थी ये बेरुखी 

केबीसी सीजन 3 का ये थ्रोबैक क्लिप आजकल सोशल मीडिया पर छाया है. इस सीजन के एक एपिसोड में एक महिला प्रोफेसर प्रतियोगी बनकर हॉट सीट आई थी. महिला बेहद रूखे स्वभाव की थी, उन्होंने शो के बीच में शाहरुख खान से कहा - मुझे इस शो में आपसे गले मिलने का कोई शौक नहीं है. इस संवाद को सुनकर एक बार के लिए तो शाहरुख भी चौंक गए और सारी ऑडियंस  हक्की बक्की रह गई. लेकिन कुछ देर बाद ही शाहरुख खान ने अपना शानदार रिप्लाई देकर जनता का दिल जीत लिया और खुद महिला की मां को अपना फैन बना लिया.

किंग खान के जवाब से मुरीद हुई महिला कंटेस्टेंट की मां

ये उस वक्त की बात है जब बिग बी अमिताभ बच्चन की गैरमौजूदगी में शाहरुख खान केबीसी को होस्ट कर रहे थे. इस शो में एक महिला प्रत्याशी की बेरुखी ने भले ही शाहरुख खान का दिल तोड़ दिया हो लेकिन बदले में शाहरुख खान ने बगैर रूखापन दिखाए ऐसा जवाब दिया कि महिला की मां तक उनकी मुरीद हो गईं और उनके फैंस अपने फेवरेट स्टार के और ज्यादा दीवाने हो गए.

शाहरुख ने मारा मौके पर चौका  

जब महिला ने खेल खत्म किया और प्राइज मनी देने का समय आया तो शाहरुख खान ने उनसे कहा - 'मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करूंगा, आप बहुत स्ट्रिक्ट हैं, आप इधर खड़ी रहिए, प्लीज आप अगर बुरा मत मानिएगा, अगर मैं ये चेक आपकी मां को देकर आ जाऊं, क्योंकि वो मुझे गले जरूर मिलेंगी'. इस पर महिला के पास बगलें झांकने के अलावा कोई जवाब नहीं था.  शाहरुख का ये शानदार रिप्लाई और उनकी उदारता देखकर लोग तालियां बजाने लगे. उधर जब शाहरुख ने महिला की मां को चैक दिया तो उन्होंने बाकायदा किंग खान को गले लगाकर उनको दुआएं दीं. किंग खान का ये व्यवहार दिखाता है कि वो ना केवल टीजिंग सहना जानते हैं बल्कि उनको सही मौके पर सही जवाब देना भी आता है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में CM Yogi के प्रचार पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav | NDTV Exclusive