KBC के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, कंटेस्टेंट ने इनाम के बाद बिग बी से मांगे एक्सट्रा पैसे

KBC कंटेस्टेंट ने इनाम जीतने के बाद अमिताभ बच्चन के सामने अपनी एक डिमांड रख दी. उन्होंने कहा कि वह बिग बी से कुछ पैसे वापस लेने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KBC कंटेस्टेंट ने इनाम के अलावा बिग से मांग लिए एक्सट्रा पैसे
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 धीरे धीरे पूरा होने की कगार पर है. इसके बारे में अमिताभ बच्चन ने हालही के एपिसोड में शेयर किया. साथ ही बताया की कैसे कंटेस्टेंट, जनता और डेडिकेटेड व्यूअर्स ने उनको ये शो होस्ट करने की हिम्मत दी. बच्चन साहब ने शो के लिए अपना आभार व्यक्त किया और इस सीजन को इतना सपोर्ट करने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया.

इसके बाद शो को आगे बढ़ाते हुए कंटेटेस्टेंट के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड शुरू किया जिसमें विदिशा, मध्य प्रदेश के रहने वाले मयूर जैन ने हॉट सीट हासिल की. जब मयूर जैन हॉट सीट पर आकर बैठे तो उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कराहट थी जिसे बच्चन जी ने भी नोटिस किया. बिग बी ने मुस्कराहट के पीछे का राज पूछा तो मयूर जैन ने बताया कि वो कभी किसी एक्टर से आमने सामने नहीं मिले और आज बच्चन साहब को असलियत में देखकर खासकर उनके माता पिता की मौजूदगी में मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है.

इसके बाद मयूर जैन ने अपने बचपन का एक किस्सा भी बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए थे. उन्होंने कहा, "मैं अपनी नानी को एसटीडी पीसीओ लेके गया और नानी को बोला ये आईएसडी नंबर है अगर इसपर कॉल करेंगे तो मेरा रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. मैं छोटा था और नानी को भी उतना समझ नहीं आया. फिर मैंने कॉल किया उस समय एसटीडी पीसीओ पर पैसे बढ़ते थे जैसे जैसे आपका टाइम बढ़ता था. तो धीरे धीरे बिल 150 रुपये तक चला गया और मुझे लगने लगा अगर मैं इससे ज्यादा करूंगा तो घर पर मुझे गुस्सा झेलना पड़ेगा. मैंने वहां पर फोन रख दिया और मेरा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया.

Advertisement

इनकी इस बात पर अमिताभ बच्चन ने कहा की उस 150 रुपये की इन्वेस्टमेंट ने आज आपको यहां पंहुचा दिया है. इसके बाद गेम में आगे बढ़ा तो मयूर जैन 80,000 जीत गए और कहा कि मैं यहां अपने वही 150 रुपए वापिस लेने आया हूं. इसपर बिग बी ने केबीसी क्रू से कहा "यार ये डेढ़ सो रुपए हमको दे दो" फिर बच्चन साहब ने मयूर को उनके पैसे लौटाए. इस पर मयूर ने कहा की उनके जीते हुए पैसों से ज्यादा कीमती हैं ये 150 रुपये और आज उनकी नानी बहुत खुश होंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav Exclusive | चुनाव के बाद तय होगा CM का चेहरा : पप्पू यादव | Bihar Politics | NDTV India