KBC के मंच पर कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से मांग लिया ऐसा तोहफा, बिग बी को मुंह पर ही करना पड़ा इंकार

KBC के एपिसोड में अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने ऐसा तोहफा मांग लिया कि बिग बी को सीधे सीधे इंकार ही करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC Episode: KBC पर कंटेस्टेंट ने मांगा ऐसा गिफ्ट
नई दिल्ली:

Amitabh Bachchan के शो कौन बनेगा करोड़पति में पिछले कुछ सालों में कई दिल को छू लेने वाले और मनोरंजक पल देखने को मिले हैं. 27 जनवरी को टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट उज्ज्वल दत्ता ने अपनी अजब-गजब डिमांड से अमिताभ को भी हैरान कर दिया. गेम के दौरान दिल्ली के यूपीएससी उम्मीदवार उज्ज्वल जिन्होंने ₹6,40,000 की रकम जीते ने 2025 के लिए अपने विजन बोर्ड की एक झलक दिखाई जिसमें एक नया मोबाइल फोन भी शामिल था. 

हैरान होकर बिग बी ने पूछा कि क्या उनके पास पहले से ही एक नहीं है. कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, “नहीं, मैं इसे KBC में जीते गए पुरस्कार से खरीदने की योजना बना रहा हूं.” उनकी ईमानदारी से इंप्रेस होकर अमिताभ बच्चन ने बड़े प्यार से उन्हें एक नया फोन गिफ्ट में देने का वादा किया.

हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई. फिर उज्ज्वल ने कबूल किया, “कृपया बुरा न मानें सर, लेकिन मेरी नजर हमेशा आपके जूतों पर रहती है.” खुश होकर बिग बी ने तुरंत उन्हें "दो या तीन जोड़ी जूते" गिफ्ट में देने की पेशकश की जिससे दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.

अमिताभ ने कैसे किया रिएक्ट
हालांकि फिर उज्ज्वल ने अचानक एक डिमांड की जिसे सुपरस्टार को भी रिजेक्ट करना पड़ा. "आपने जूते और मोबाइल फोन पाने का मेरा सपना पूरा कर दिया है. इसके लिए धन्यवाद लेकिन सर, मुझे कारों का शौक है. आपके पास सुपरकार समेत एक कमाल कार कलेक्शन है. इसलिए मैं सोच रहा था कि क्या आप कार पाने के मेरे सपने को पूरा कर सकते हैं."

एक पल के लिए अमिताभ बच्चन हैरान रह गए लेकिन अपनी खास बुद्धि के साथ जवाब दिया, "भाईसाहब हम सच-सच बताते हैं, गाड़ी हम नहीं देंगे." उनके साफ लेकिन मजाकिया जवाब ने दर्शकों को हंसा दिया.

Advertisement

हालांकि बाद में बातचीत में सुपरस्टार ने उज्ज्वल से कुछ और भी खास वादा किया. "आप जब चाहें मेरी कार में सवारी कर सकते हैं. मैं खुद कार चलाकर तुम्हें घुमाने ले जाऊंगा.” उन्होंने कंटेस्टेंट से वादा किया. उज्ज्वल दत्ता और होस्ट के बीच इस मजेदार बातचीत ने इंटरनेट यूजर्स को अमिताभ बच्चन की विनम्रता और हाजिरजवाबी की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया.

Featured Video Of The Day
SBSP विधायक Abbas Ansari को Allahabad High Court से मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक | Breaking News