KBC के मंच पर कंटेस्टेंट ने की बहू ऐश्वर्या की तारीफ, बिग बी बोले - हां हम जानते हैं...

KBC के मंच पर जब इस कंटेस्टेंट की एंट्री हुई तो बिग बी ने इनकी विश लिस्ट देखी. इसमें सबसे ऊपर ऐश्वरया राय बच्चन का नाम लिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बी के सामने कंटेस्टेंट ने की बहू ऐश्वर्या की तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन इस समय पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में जूनियर वीक की मेजबानी कर रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध एक बच्ची ने दिग्गज एक्ट्रेस से कुछ ब्यूटी टिप्स भी शेयर करने को कहा. इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब काफी शानदार था. जब बिग बी ने केबीसी 16 की कंटेस्टेंट प्रनूषा थमके की विश लिस्ट पर नजर डाली तो पहला नाम उनकी बहू ऐश्वर्या राय का था. उसके बाद के-पॉप और मेमोरी का नाम था. ऐश्वर्या की खूबसूरती के बारे में बात करते हुए कंटेस्टेंट ने कमेंट किया, "सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं." चेहरे पर बड़ी स्माइल के साथ अमिताभ ने जवाब दिया, "हां, हम जानते हैं".

इसके बाद कंटेस्टेंट ने ब्यूटी टिप्स मांगे और कहा, "खूबसूरत जताने के लिए शब्द कम पड़ जाए, इतनी खूबसूरत हैं. सर आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई टिप्स बताएं खूबसूरती के." इस पर बिग बी ने जवाब दिया, "देखिए, एक बात बताएं आपको. चेहरे की खूबसूरती, वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की खूबसूरती, वो सबसे अहम रहती है. दिल की खूबसूरती जीवन भर रहेगी आपके पास. आपने दिल को खूबसूरत बनाएं. हमको तो लग रहा है बहुत खूबसूरत है आपका दिल."

बता दें कि केबीसी के मंच पर अक्सर ही अमिताभ बच्चन के साथ ऐसी मजेदार बातचीत होती रहती है. कभी कोई तोहफे की डिमांड कर देता है तो कभी कोई सक्सेसफुल शादी के मंत्र पूछने लगता है. बिग बी भी बड़े आराम से सवालों के जवाब देते हैं और बातचीत को आगे बढ़ाते हैं.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon