कौन है काव्या मारन ? IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद से क्या है कनेक्शन, एक तस्वीर से बन गई थी पूरे देश की फेवरेट

जन भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक काव्या मारन की नेटवर्थ लगभग 409 करोड़ रुपये है. हालांकि यह उनके पिता की तुलना में एक छोटी रकम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं काव्या मारन ?
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2025) मेगा नीलामी की वापसी हुई और साथ ही साथ फैन्स के बीच काव्या मारन की चर्चा है. सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर ने 2023 में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और तब से यह 2024 के सीजन से आगे भी कायम है. मारन को 2018 में सनराइजर्स का सीईओ बनाया गया था और वह मीडिया मुगलों और राजनेताओं के एक शक्तिशाली परिवार से आती हैं. अब एक बार फिर इस नाम की चर्चा है तो अगर आप इनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि ये कौन हैं.

6 अगस्त 1992 को चेन्नई में जन्मी काव्या सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं. उनकी मां कावेरी मारन भी सोलर टीवी कम्युनिटी रिस्ट्रिक्टेड की सीईओ हैं. इसके अलावा मारन परिवार ने देश को कई दूसरी बड़ी हस्तियां दी हैं. वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि से भी संबंधित हैं.

काव्या मारन ने वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए करने से पहले चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री हासिल की. ​​कई रिपोर्टों के मुताबिक वह अपने पिता के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर हैं और 2018 से फ्रैंचाइजी की सीईओ हैं. आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ सन ग्रुप क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के सनराइजर्स ईस्टर्न केप का भी मालिक है. पिछले कुछ सालों में मारन आईपीएल नीलामी और खेलों में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं. कैमरा पर्सन की वो फेवरेट बन गई हैं और पहली कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद तो वो भी कैमरा पर कम्फर्टेबल हो गईं.

Advertisement

काव्या मारन नेट वर्थ
जन भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक काव्या मारन की नेटवर्थ लगभग 409 करोड़ रुपये है. हालांकि यह उनके पिता की तुलना में एक छोटी रकम है जिन्होंने 19,000 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ के साथ तमिलनाडु IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2019 में टॉप पोजीशन हासिल की.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hawaii Volcano Erupt: ज्वालामुखी फटा तो बना लाल लवे का झरना, 650 मीटर दूर तक पहुंच रहा लावा