Kaun Pravin Tambe Movie Review: अनोखे क्रिकेटर की प्रेरक कहानी है 'कौन प्रवीण तांबे?'

Kaun Pravin Tambe? Review: बड़ा खिलाड़ी. उसकी शानदार जिंदगी. उसका शानदार करियर और फिर परदे पर एक बड़ा फिल्मी सितारा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे?' इन सारे मिथकों को ध्वस्त करती नजर आती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानें कैसी है 'कौन प्रवीण तांबे?'
नई दिल्ली:

बड़ा खिलाड़ी. उसकी शानदार जिंदगी. उसका शानदार करियर और फिर परदे पर एक बड़ा फिल्मी सितारा. खेल से जुड़ी फिल्मों में अभी तक हम कुछ इस तरह का कॉकटेल देखते आए हैं. इसकी कई मिसालें बॉलीवुड में देखी जा सकती हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे?' इन सारे मिथकों को ध्वस्त करती है. फिल्म में 41 की उम्र में आईपीएल खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण तांबे की जिंदगी को दिखाया गया है, और इसे श्रेयस तलपदे ने परदे पर उतारा है. फिल्म कई मायनों में एक अहम फिल्म बन जाती है और एक अनोखे क्रिकेटर की जिंदगी को ईमानदारी से परदे पर पेश करती है. 

'कौन प्रवीण तांबे?' कहानी है क्रिकेट को लेकर एक शख्स के जज्बे की और अपने ख्वाबों का पीछा करने की. प्रवीण पर क्रिकेट की धुन सवार है. उसे सिर्फ सूझता है तो क्रिकेट. लेकिन सारी कोशिशों के बावजूद है स्थानीय क्रिकेट से आगे नहीं बढ़ पाता है. घर की जिम्मेदारियां और संघर्ष उसके साथ जुड़ा रहता है. लेकिन वह कोशिशें नहीं छोड़ता. फिर एक दिन 41 साल की उम्र में उसे आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिलता है. वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनता है. वो भी किसी तरह के पेशेवर क्रिकेट को खेले बिना. इस तरह उसका ख्वाब पूरा होता है. फिल्म के डायरेक्टर जयप्रद देसाई ने खेल की दुनिया की ऐसा कहानी को पेश किया है जिसे बताया जाना बेहद जरूरी थी.

श्रेयस तलपदे एक टैलेंटेड एक्टर हैं. क्रिकेटर का किरदार वह इकबाल में भी निभा चुके हैं. प्रवीण तांबे के किरदार में भी उन्होंने जान डालकर रख दी है. उन्होंने किरदार से जुड़े हर इमोशंस को बहुत ही संतुलित तरीके से परदे पर उकेरा भी है. इस तरह हाल के दिनों में बनी स्पोर्ट्स बायोपिक में 'कौन प्रवीण तांबे?' एक सुलझी हुई फिल्म है और एक बार देखनी बनती है.

रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: जयप्रद देसाई
कलाकार: श्रेयस तलपदे, आशीष विद्यार्थी, अंजली पाटील और परमब्रत चटर्जी

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav