कैटरीना कैफ ने मनाया मॉम का जन्मदिन, लिखा- शरारती बच्चों से घिरी हुई साहसी मॉम को हैप्पी बर्थडे

कैटरीना कैफ ने अपनी मॉम Suzanne Turquotte को बेहद खास अंदाज़ में उनका 70th बर्थडे विश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कैटरीना कैफ अपनी मॉम के साथ
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ अक्सर अपनी खूबसूरती और विक्की कौशल के साथ रोमांटिक तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस को कैटरीना का वैसे तो हर अंदाज पसंद है लेकिन उनका अपने हर रिश्ते के लिए प्यार जताने का तरीका फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.  ऐसे में कैटरीना का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.  सोशल मीडिया पर कैटरीना का यह पोस्ट बेहद स्पेशल है क्योंकि इसके जरिए कैटरीना ने अपनी मॉम को बहुत ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में कैटरीना अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती हुई भी नज़र आईं. 

कैटरीना कैफ ने अपनी मॉम को खास अंदाज़ में बर्थडे विश 

 बॉलीवुड की वन ऑफ़ द मोस्ट गॉर्जियस एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जितना अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से फैंस के बीच पसंद की जाती हैं,  उतना ही उनके रिश्तो को निभाने का अंदाज़ देख फैंस उनपर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में कैटरीना ने सोशल मिडिया के जरिये अपनी मॉम Suzanne Turquotte को बेहद खास अंदाज़ में 70th बर्थडे विश किया है.  कैटरीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर फैमिली के साथ कुछ बहुत ही खास तस्वीरें शेयर कीं. पहली प्यारी सी तस्वीर कैटरीना ने अपनी मां के के साथ शेयर की जिसमे केक नज़र आ रहा है और मॉम के लिए दिल छू लेने वाला नोट लिखा. कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी 70th ममा. जीवन को हमेशा आनंद और साहस के साथ जिएं जैसे आप जीती रही हैं. अपने खूब हल्ला और मस्ती करने वाले बच्चों के साथ घिरे हुए'. मां और बेटी की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद पसंद कर रहे हैं.  फोटो में जहां कैटरीना ने ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप पहन रखा है वहीं उनकी मॉम ब्लू टॉप पहने हुए नज़र आ रही हैं. चेहरे की प्यारी सी मुस्कुराहट दोनों की खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है. 

अनुष्का शर्मा ने लिखा,  ये बहुत क्यूट है 

 कैटरीना ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है उनमें दूसरी तस्वीर कैटरीना की खूबसूरत फैमिली फोटो है.  इस तस्वीर में कैटरीना और उनकी सभी बहनें अपनी मॉम को प्यार से गले लगाए हुए दिखाई दे रही हैं.  अपनी एक और तस्वीर में कैटरीना अपनी बहन के साथ मुस्कुराते हुए देखी जा सकती हैं.  कैटरीना कैफ की इन फैमिली पिक्चर्स पर अनुष्का शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दिस इज़ सो क्यूट'.  वही फैंस कैटरीना की मॉम को अपने-अपने अंदाज में बहुत बर्थडे विश कर रहे हैं.  एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो,  तो दूसरे ने लिखा, बहुत ही प्यारी फैमिली पिक है. 

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!