Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी के लिए बुक हुए 45 होटल, 7-9 दिसंबर को है Wedding

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड का यह स्टार जोड़ा 7-9 दिसंबर के बीच राजस्थान के रणथम्भोर में विवाह बंधन में बंधेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर आई यह खबर
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड का यह स्टार जोड़ा 7-9 दिसंबर के बीच राजस्थान के रणथम्भोर में विवाह बंधन में बंधेगा. दिलचस्प यह है कि इस शादी को लेकर Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, न ही इस बात को माना है. वहीं उनकी शादी के वेन्यू और मेहमानों को लेकर लगातार खबरें आने का सिलसिला जारी है. अब मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए रणथम्भोर में 45 होटल बुक किए गए हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि रणथम्भोर में होटल ज्यादा बढ़े नहीं हैं, इस वजह से लगभग 45 होटल बुक किए गए हैं. यह होटल शादी में शरीक होने के लिए आने वाले मेहमानों के लिए हैं क्योंकि शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलना है, तो इसलिए मेहमानों के लिए शानदार बंदोबस्त किए गए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय होटलों ने कोई दूसरी बुकिंग लेनी बंद कर दी है और यह होटल पूरी तरह से अपनी सेवाओं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों को ही देंगे. 

दिलचस्प यह है कि Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी को लेकर जहां हर तरफ हंगामा मचा हुआ है, वहीं दोनों ही परिवारों ने इसे लेकर चुप्पी साध रखी है. इस तरह शादी को लेकर पूरी तरह से सस्पेंस बरकरार है. 

Advertisement

नीलम गिरी ने बताया क्यों भोजपुरी सिनेमा में रखा कदम

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article