कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शेयर की रोमांटिक फोटो, क्यूट अंदाज देख फैन्स बोले- मार डालोगे यार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के दौरान इतनी सख्ती थी कि कोई भी फोटो या झलक हासिल नहीं हो सकी थी. अब दोनों ने रोमांटिक फोटो शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की रोमांटिक फोटो
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के दौरान इतनी सख्ती थी कि कोई भी फोटो या झलक हासिल नहीं हो सकी थी. लेकिन शादी के दिन के बाद से ही यह जोड़ी लगातार अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब तक मेहंदी, संगीत और हल्दी की फोटो शेयर करे चुके हैं. इसके साथ ही शादी की फोटो भी शेयर की थी. अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अलग-अलग फोटो शेयर की हैं लेकिन दोनों ने एक ही कैप्शन दिया है, 'प्यार करने, सम्मान करने और संजोने के लिए.' इन फोटो पर सेलेब्रिटी से लेकर फैन्स तक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी फोटो को पसंद कर रहे हैं. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के रणथम्भोर में चले थे. 

कुछ समय पहले कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही इमोशनल करने वाला नोट भी लिखा था और कुछ फोटो शेयर की थीं. उन्होंने अपनी बहनों को लेकर लिखा था, ‘बड़े होने के साथ-साथ हम बहनों ने हमेशा एक दूसरे की रक्षा की. वे मेरी पिलर ऑफ स्ट्रेंथ हैं. हम एक दूसरे को हमेशा जमीन से जोड़े रखते हैं. यह हमेशा ऐसे ही बना रहे.' 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon