कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने यूं मनाई पहली लोहड़ी, फैन्स बोले- सदा सलामत रहे यह जोड़ी

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ लोहड़ी सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. इस स्टार जोड़ी को लेकर फैन्स ने खूब कमेंट किए हैं और जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मनाई लोहड़ी
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधे थे. राजस्थान में शाही अंदाज के साथ शादी को अंजाम दिया गया था. इन दिनों विक्की कौशल अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन उन्होंने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ ही मनाई. विक्की कौशल ने पहली लोहड़ी के जश्न की फोटो शेयर की है. वैसे भी फैन्स को इस फोटो का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था, तभी तो इस फोटो पर पांच लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और फैन्स का कमेंट करने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. 

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ लोहड़ी सेलिब्रेशन की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हैप्पी लोहड़ी.' इस तरह विक्की कौशल ने फैन्स को लोहड़ी की बधाई दी है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी दोनों ही चेहरे पर मुस्कान लिए बहुत ही प्यार से लोहड़ी जलते हुए देख रहे हैं. इस फोटो पर फैन्स के बहुत ही दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं. कई फैन्स इस जोड़ी के सदा सलामत रहने के दुआ कर रहे हैं तो एक फैन ने लिखा है, 'माशाअल्लाह, आप दोनों कितने क्यूट और मासूम लग रहे हैं.'

विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'लुका छिपी 2', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' शामिल हैं. हाल ही में वह लुका छिपी 2 की शूटिंग सारा अली खान के साथ इंदौर में कर रहे थे. वहीं कैटरीना कैफ की फिल्मों की बात करें तो वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी. इसके अलावा भूत पुलिस और मैरी क्रिसमस में वह दिखेंगी.

Netflix की वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' की टीम से बातचीत

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Mokama में Anant Singh की जीत का जश्न | Mic On Hai | Sucherita Kukreti