कैटरीना-विक्की के बेटे के नाम पर 'उरी' डायरेक्टर का रिएक्शन, आदित्य धर की फिल्म के कैरेक्टर पर है बच्चे का नाम

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है, जिसका कनेक्शन धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म से है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Katrina Kaif Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने बेटे का नाम रखा विहान कौशल
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी का 7 नवंबर 2025 सबसे खुशनुमा दिन था. इस दिन कैटरीना मां बनी थीं. अब कपल ने अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. कैटरीना ने बेटे का नाम भी विक्की के करियर का टर्निंग पॉइंट रही फिल्म से प्रेरणा लेकर रखा है, जिसका कनेक्शन धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर से है. दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें कैटरीना और विक्की के साथ उनके बेटे के नन्हें हाथ भी देखने को मिल रहे हैं. 

आदित्य धर ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे के नाम पर दिया रिएक्शन  

फोटो पोस्ट कर कपल ने लिखा, "हमारी जीवन के प्रकाश की पहली किरण, विहान कौशल. प्रार्थनाएं सुनी जाती हैं, जीवन सुंदर है, हमारी दुनिया पल भर में बदल जाती है." यूजर्स भी विहान का नाम जानकर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और नन्हें विहान को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

आदित्य धर ने विक्की-कैट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- विक्की कैटरीना बहुत-बहुत बधाई!!मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल के किरदार को निभाने से लेकर अब छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक, जिंदगी सच में पूरी हो गई है. आप तीनों को मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद. आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनेंगे.  क्या आप जानते हैं कि इस नाम का कनेक्शन विक्की कौशल के करियर की सबसे हिट फिल्म रही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से है?

विक्की कौशल का उरी में था विहान नाम

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल प्ले किया था. इस फिल्म से विक्की कौशल को हिंदी सिनेमा में पहचान मिली थी. इससे पहले वे फिल्मों में छोटे और साइड रोल करते थे. फिल्म 'मसान', 'संजू' और 'राजी' में भी उनके किरदार को सराहा गया था, लेकिन फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में वे लीड रोल में दिखे और उनकी दमदार एक्टिंग फैंस के दिलों पर छा गई. फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को आदित्य धर ने डायरेक्टर किया था, जो कि विक्की के लिए लकी रही और शायद यही कारण है कि कैटरीना और विक्की ने विहान नाम का चुनाव किया है.

विक्की- कैट की शादी को हुए चार साल

बता दें कि कुछ साल डेटिंग के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी के चार साल बाद कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी. परिवार और बच्चे पर ध्यान देने के लिए अभिनेत्री काफी समय से पर्दे से दूर हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid