कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल ने जीजाजी के लिए किया ट्वीट, बोलीं- हम बहुत खुशकिस्मत हैं

कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल ने भी जीजाजी का अपने परिवार में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये वेलकम किया है. इससे पहले विक्की के भाई सनी ने भी भाभी कैटरीना के लिए पोस्ट लिखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इजाबेल कैफ ने जीजाजी का यूं किया वेलकम
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के सारे समारोहों खत्म हो चुके हैं और दूल्हा-दुल्हन और बाराती सभी मुंबई लौट भी आए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेश आने जारी हैं. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने जहां भाभी कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये वेलकम किया था, वहीं अब कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल ने भी जीजाजी का अपने परिवार में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये वेलकम किया है. 

कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ ने विक्की और कैटरीना की फोटो शेयर की है और लिखा है, 'कल मुझे एक भाई मिला. हमारी क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है. आप हमें मिले, हम बहुत खुशकिस्मत हैं. आप लोगों को दुनिया में हमेशा और हमेशा के लिए प्यार और खुशी की शुभकामनाएं.' इस तरह सभी लोगों की तरह दोनों ही परिवार के सदस्य कैटरीना-विक्की को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

इजाबेल कैफ की इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'बधाई हो कैटरीना कैफ, हमेशा खुश रहो.' बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर को शुरू हुए थे और शादी 9 दिसंबर तक चली थी. 

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न