कैटरीना की बहन Isabelle Kaif बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार, इस फिल्म में पुलकित सम्राट संग जमेगी जोड़ी

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बाद उनकी बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) भी बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म पुलकित सम्राट (Pulkti Samrat) के अपोजिट होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बाद उनकी बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) भी बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म पुलकित सम्राट (Pulkti Samrat) के अपोजिट होगी. इस फिल्म का नाम 'सुस्वागतम खुशामदीद' (Suswagatam Khushaamadeed) है. सामाजिक समरसता पर एक अंतर्निहित संदेश के साथ एंटरटेनर पुलकित सम्राट दिल्ली के लड़के अमन की भूमिका निभाएंगे. वहीं, इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) आगरा के शहर में रहने वाले नूर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी.

नोरा फतेही ने शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो, बोलीं इसमें मेरा क्या फायदा...

पुलकित सम्राट (Pulkti Samrat) कहते हैं, "हमारी केमिस्ट्री काफी धमाकेदार है. सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि हम एक साथ पटाखे की तरह दिखाई देते हैं" कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) के बारे में वे कहते हैं, "इसाबेल सेट पर अपने साथ नई ऊर्जा लेकर आई हैं. वे बेहद मेहनती हैं और सेट पर सभी को अपने काम से प्रभावित किया है. वे तेजस्वी हैं और अपने चरित्र के साथ खुद में मासूमियत की एक लकीर समाहित करती हैं. उन्होंने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है." 

Advertisement

Rhea Chakraborty ने फोटोग्राफर के आगे जोड़े हाथ, बोलीं- अब मेरे पीछे मत आना प्लीज...Viral हुआ Video

Advertisement

बात यहां खत्म नहीं होती है. धमाकेदार जोड़ी ने अपना डांडिया-रास नंबर मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ हाल ही मैं शूट किया है. गणेश, जिनकी किटी में सुपरहिट सॉन्ग्स की लिस्ट है, कहते हैं, "यह सॉन्ग एक जगराता और डांडिया डांस का मिश्रण है और लीडिंग कपल ने इस पर बेहतरीन काम किया है. मुझे पता है कि पुलकित एक शानदार डांसर हैं, लेकिन इसाबेल ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि वे नई हैं, लेकिन उन्होंने बहुत ही आसानी से स्टेप्स सीख ली. दोनों ने कई दिनों तक रिहर्सल की और उनकी तरफ से पर्दे पर आने वाला रोमांस और केमिस्ट्री एकदम परफेक्ट है. बन पिया टाइटल वाले इस सॉन्ग में ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने 400 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ ब्लैक एंड गोल्ड देसी कॉस्च्यूम्स में पुलकित और इसाबेल बेहतरीन नजर आ रहे हैं. यह मेरे सबसे बड़े सॉन्ग्स में से एक है. यह सॉन्ग बेहद रंगीन है. जिस तरह से इसे शूट किया गया है, उसे बड़े पर्दे पर देखकर लोग दंग रह जाएंगे. मास्टरजी ने कुछ दिलचस्प स्टेप्स लिए हैं, और हुक स्टेप काफी आकर्षक है." 

Advertisement

Rakhi Sawant की कुश्ती के रिंग में हुई थी जमकर पिटाई, पहुंच गई थीं अस्पताल- देखें Video

पुलकित सम्राट का दावा है जो स्पष्ट रूप से डांस नंबर के लिए ऑन बोर्ड पर हैं. सुस्वागतम खुशामदीद को इनसाइट इंडिया और एंडेमोल शाइन इंडिया ने येलो आंट प्रोडक्शंस के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया गया है, जिसे धीरज कुमार द्वारा अभिनीत और मनीष किशोर द्वारा लिखा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की