रूस की सड़क पर स्वैग दिखा रही थीं Katrina Kaif, तभी लगीं ठंड से कांपने- देखें Video

कैटरीना कैफ और सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों रूस (Russia) में हैं. दोनों ही अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3 (Tiger 3)' की शूटिंग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रूस से शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों रूस (Russia) में हैं. दोनों ही अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3 (Tiger 3)' की शूटिंग कर रहे हैं. यही नहीं, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रूस से अपने वीडियो और फोटो शेयर करने शुरू कर दिए हैं. इनमें वह रूस का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं. कैटरीना कैफ ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क पर स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं. लेकिन तभी वह ठंड से ठिठुरने लगती हैं. इस तरह कैटरीना कैफ के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

सेंट पीटर्सबर्ग में कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा है, 'दुनिया में और दुनिया के बारे में.' इस तरह इस वीजियो में वह चिल करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को कुछ ही देर में पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

टाइगर 3 की कर रही हैं शूटिंग

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Video) ने इससे पहले कुछ फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. इस फोटो में कैटरीना कैफ पार्क में इंजॉय करती नजर आ रही थीं. इस फौटो के साथ कैटरीना कैफ ने लिखा, 'पार्क में एक दिन.' इस तरह उनकी इन फोटो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर सीरीज को फैन्स खूब पसंद करते हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कहर बरपाती है. इस तरह सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ के फैन्स को जल्द ही बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह ने खुद सुनाया कैसे हुआ 'फायरिंग कांड', लगादी गोलियों की बौछार |Bihar