कैटरीना कैफ ने शेयर की शादी की फोटो, प्रियंका, करीना, आलिया और ऋतिक रोशन के यूं आए रिएक्शन

कैटरीना कैफ को उनकी शादी पर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट जैसे दिग्गज सितारों ने बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हो गई है. कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में वह विक्की कौशल को वरमाला पहनाती नजर आ रही हैं. यही नहीं, इन फोटो में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखा जा सकता है. कैटरीना कैफ ने लाल रंग के पारंपरिक परिधान पहने हुए हैं तो वहीं विक्की कौशल भी दूल्हे के अंदाज में खूब जम रहे हैं. कैटरीना कैफ को उनकी शादी पर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट जैसे दिग्गज सितारों ने बधाई दी है. 

कैटरीना कैफ ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना के रूप में हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हैं.'

आलिया भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हे भगवान, तुम लोग इतने सुंदर लग रहे हो.' प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, 'तुम्हारे लिए बहुत खुश! मेरे यार की शादी है! आप दोनों को बधाई! एक साथ एकदम परफेक्ट.' करीना कपूर ने लिखा है, 'तुमने कर दिखाया. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.' ऋतिक रोशन ने लिखा है, 'अद्भुत. आप दोनों को मेरा सारा प्यार भेज रहा हूं!! जल्द ही साथ में डांस करना होगा.'
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections में कट्टा पर राजनीति, PM Modi VS Tejashwi तो क्या बोले बिहारी चाचा?