'मदर्स डे' पर कैटरीना कैफ के पोस्ट ने जीता फैन्स का दिल, दूसरी फोटो देख बोले- बहू हो तो ऐसी!

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जहां वे अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वे विक्की कौशल और उनकी मां यानी अपनी सास के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ ने 'मदर्स डे' पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

आज मदर्स डे का स्पेशल दिन है और आज के इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी मां के साथ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपनी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. कैटरीना कैफ का अपनी मां के लिए इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ढेरों प्यार लुटा रहे हैं. कैटरीना कैफ ने थोड़ी देर पहले मदर्स डे पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपनी दोनों माओं को इसकी बधाई दी है.

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जहां वे अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वे विक्की कौशल और उनकी मां यानी अपनी सास के साथ नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में अपनी मां के साथ कैटरीना का वेस्टर्न तो वहीं दूसरी फोटो में सास के साथ एक्ट्रेस का इंडियन अवतार देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने 'Mother's Day 💙💙' कैप्शन दिया है. कैटरीना के पोस्ट को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी लाइक कर रहे हैं.

कैटरीना कैफ के इस पोस्ट को कुछ ही समय में 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बहू हो तो ऐसी". वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का भी कमेंट कैटरीना के पोस्ट पर आया है. बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस को सलमान खान के साथ टाइगर 3 में देखा जाएगा. 

इसे भी देखें :रणवीर सिंह का दिखा गजब अंदाज, पर्पल आउटफिट में आए नजर s

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल