कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन एक्ट्रेस में से हैं, जो काम के साथ-साथ अपने लुक के लिए भी अकसर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बहन इसाबेल के साथ बेहद प्यारा सा वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैटरीना और उनकी बहन इसाबेल के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. कैटरीना के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं और दोनों बहन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने यह वीडियो अपनी बहन इसाबेल के बर्थडे पर विश करते हुए शेयर किया था. इसाबेल ने 6 जनवरी को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास अवसर पर कैटरीना ने बहन के साथ क्यूट सा वीडियो शेयर करते हुए मैसेज भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा जिंदगी की हर मोड़ पर साथ रहना है. कैट की बहन इसाबेल ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह अपनी स्टाइलिश लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. इसके अलावा कैटरीना कैफ जल्द ही फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. आखिरी बार कैटरीना कैफ फिल्म भारत में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. सलमान खान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आई थी.