
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी अधिकांश फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद भी आई हैं. फिर भी कैटरीना कैफ की तमन्ना है कि वो सलमान खान की एक फिल्म में जरूर काम करें. हालांकि खुद सलमान खान को लगता है कि वो उस फिल्म में एक्टिंग शायद ही कर सके. कैटरीना कैफ के जवाब पर सलमान खान ने उन्हें हीरोइन बनने की जगह मां का रोल करने का ऑफर दे दिया. जिस शो में ये सारी बातचीत हुई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि कैटरीना का सलमान खान के कमेंट पर कहा गया जवाब आज सच हो गया है.
कैटरीना कैफ की इच्छा
कैटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश और सलमान खान के साथ एक शो में नजर आ रहे हैं. ये संभवतः दस का दम शो की क्लिप है. जिसे शेयर किया है जिया जिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस क्लिप में फॉर अ चेंज सलमान खान कंटेस्टेंट बने हैं और एंकरिंग कर रहे हैं नील नितिन मुकेश. शो में नील नितिन मुकेश कैटरीना कैफ से पूछते हैं कि सलमान खान की ऐसी कौन सी मूवी है जिसमें वो हीरोइन का रोल करना चाहेंगी. जवाब में ऑडियंस एक फिल्म का नाम चिल्लाती है. कैटरीना कैफ कहती हैं कि ये अच्छी च्वाइस है वो खामोशी मूवी करना चाहेंगी.
मां का रोल ऑफर
आगे कैटरीना कैफ का ये जवाब सुनकर सलमान खान कहते हैं कि वो साइन लेंग्वेज वाली फिल्म कर लेंगी. तब वो कहती हैं कि बिलकुल कर लेंगी. इसके बाद नील नितिन मुकेश सलमान खान से पूछते हैं कि वो कैटरीना कैफ की किस मूवी को साथ में करना चाहेंगे. सलमान खान कहते हैं कि कोई भी नहीं. इसके जवाब में कैटरीना कैफ कहती हैं कि ये सवाल पांच साल बाद पूछना. ये जवाब सुनते ही सलमान खान मजाक में कहते हैं कि पांच साल बाद मेरी मां का रोल करना पड़ेगा. इसके लिए तैयार हो. जिसके बाद सब जोर जोर से हंसने लग जाते हैं.
गौरतलब है कि सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3 में नजर आ चुकी हैं. जबकि सफल पिल्मों की लिस्ट की बात करें तो कैटरीना कैफ बैंग बैंग, धूम 3, जब तक है जान और फैंटम जैसी फिल्मों से खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हुए थे.