जब सलमान खान ने उड़ाया कैटरीना कैफ का मजाक, एक्ट्रेस ने कही ऐसा बात, जो हो गई सच

सलमान खान को लगता है कि वो उस फिल्म में एक्टिंग शायद ही कर सके. कैटरीना कैफ के जवाब पर सलमान खान ने उन्हें हीरोइन बनने की जगह मां का रोल करने का ऑफर दे दिया. जिस शो में ये सारी बातचीत हुई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब सलमान खान ने उड़ाया कैटरीना कैफ का मजाक, एक्ट्रेस ने कही ऐसा बात, जो हो गई सच
सलमान खान की इस फिल्म में हिरोइन बनना चाहती थीं कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी अधिकांश फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद भी आई हैं. फिर भी कैटरीना कैफ की तमन्ना है कि वो सलमान खान की एक फिल्म में जरूर काम करें. हालांकि खुद सलमान खान को लगता है कि वो उस फिल्म में एक्टिंग शायद ही कर सके. कैटरीना कैफ के जवाब पर सलमान खान ने उन्हें हीरोइन बनने की जगह मां का रोल करने का ऑफर दे दिया. जिस शो में ये सारी बातचीत हुई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि कैटरीना का सलमान खान के कमेंट पर कहा गया जवाब आज सच हो गया है. 

कैटरीना कैफ की इच्छा

कैटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश और सलमान खान के साथ एक शो में नजर आ रहे हैं. ये संभवतः दस का दम शो की क्लिप है. जिसे शेयर किया है जिया जिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस क्लिप में फॉर अ चेंज सलमान खान कंटेस्टेंट बने हैं और एंकरिंग कर रहे हैं नील नितिन मुकेश. शो में नील नितिन मुकेश कैटरीना कैफ से पूछते हैं कि सलमान खान की ऐसी कौन सी मूवी है जिसमें वो हीरोइन का रोल करना चाहेंगी. जवाब में ऑडियंस एक फिल्म का नाम चिल्लाती है. कैटरीना कैफ कहती हैं कि ये अच्छी च्वाइस है वो खामोशी मूवी करना चाहेंगी.

Advertisement

मां का रोल ऑफर

आगे कैटरीना कैफ का ये जवाब सुनकर सलमान खान कहते हैं कि वो साइन लेंग्वेज वाली फिल्म कर लेंगी. तब वो कहती हैं कि बिलकुल कर लेंगी. इसके बाद नील नितिन मुकेश सलमान खान से पूछते हैं कि वो कैटरीना कैफ की किस मूवी को साथ में करना चाहेंगे. सलमान खान कहते हैं कि कोई भी नहीं. इसके जवाब में कैटरीना कैफ कहती हैं कि ये सवाल पांच साल बाद पूछना. ये जवाब सुनते ही सलमान खान मजाक में कहते हैं कि पांच साल बाद मेरी मां का रोल करना पड़ेगा. इसके लिए तैयार हो. जिसके बाद सब जोर जोर से हंसने लग जाते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3 में नजर आ चुकी हैं. जबकि सफल पिल्मों की लिस्ट की बात करें तो कैटरीना कैफ बैंग बैंग, धूम 3, जब तक है जान और फैंटम जैसी फिल्मों से खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हुए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukma Naxal Encounter: Chhattisgarh में 17 नक्सलियों के सफाए के बाद 50 नक्सलियों का सरेंडर
Topics mentioned in this article