साड़ी में Sooryavanshi को प्रमोट करने पहुंचीं Katrina Kaif, एक्ट्रेस के सिजलिंग अवतार ने फैन्स के उड़ाए होश

कैटरीना कैफ को डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ बीते दिनों फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया. दोनों रणवीर सिंह के नए रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साड़ी में कैटरीना कैफ का दिखा सिजलिंग अवतार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. हाल ही में विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे जल्द ही सगाई कर लेंगे. इसके बाद दोनों फिर चर्चा में आ गए थे. इसी बीच कैटरीना कैफ को डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ बीते दिनों फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया. दोनों रणवीर सिंह के नए रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर' में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी' को प्रमोट करने पहुंचे थे.

इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिसमें दोनों को मीडिया के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कैटरीना को साड़ी में देखा जा सकता है, जिसमें उनकी खूबसूरती और सादगी देखते ही बन रही है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी कुर्ता पजामा में नजर आए.अपने अटायर में रोहित भी बहुत हैंडसम दिख रहे थे. दोनों का यह वीडियो सामने आने पर लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. वीडियो को कुछ ही देर में 2 लाख 32 हजार से भी अधिक व्यूज आ गए हैं.

Advertisement

एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कैटरीना से आंखें हट नहीं रही'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘कैट इस साड़ी में सिजलिंग लग रही है'. वहीं एक अन्य ने लिखा है ‘विक्की कौशल लकी है'. इस तरह के ढेरों तारीफों भरे कमेंट पोस्ट पर कैटरीना के लिए देखे जा रहे हैं. गौरतलब है कि जल्द ही एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सूर्यवंशी' में देखा जाएगा.

Advertisement

ये भी देखें- Permanent Roommates Season 2: एक्टर सुमित व्यास और निधि सिंह से बातचीत

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री