Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी की खबरें हुईं तेज तो एक्ट्रेस की टीम का यूं आया जवाब

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कुछ समय पहले ही शादी की है. इन दिनों बॉलीवुड का पावर कपल क्वालिटी टाइम गुजार रहा है और न्यूयॉर्क में है. लेकिन इस बीच उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों पर उनकी टीम ने यूं जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबर की जानें सच्चाई
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कुछ समय पहले ही शादी की है. इन दिनों बॉलीवुड का पावर कपल क्वालिटी टाइम गुजार रहा है और न्यूयॉर्क में है. हाल ही में दोनों ने न्यूयॉर्क से कई फोटो भी शेयर की हैं. लेकिन इस बीच लगातार खबरें आ रही हैं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है और यहां तक कहा जा रहा है कि वह दो महीने से प्रेग्नेंट है. लेकिन अब कैटरीना कैफ से जुड़ी इस खबर को लेकर उनकी टीम ने दो टूक बात कह दी है और इसे लेकर लगाए जा रहे कयासों को दरकिनार कर दिया है. 

ईटाइम्स से बातचीत में कैटरीना कैफ की टीम ने बताया है कि हम सभी यह जानकर बहुत उत्साहित नहीं थे कि ऐसी कोई अच्छी खबर नहीं है. वो प्रेग्नेंट नहीं हैं, फिलहाल वह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और अपने वैवाहिक जीवन के शुरुआती दिनों का लुत्फ ले रही हैं. तभी तो पति-पत्नी इन दिनों अमेरिका में घूम रहे हैं और जायकेदार व्यंजनों से लेकर खूबसूरत नजारों का लुत्फ ले रहे हैं.  

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ के पास एक के बाद एक कई फिल्मों की कतार है. कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर 3 है, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इसके बाद वह मेरी क्रिसमस भी दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास फोन भूत भी है. वहीं, विक्की कौशल की भी सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. वह गोविंदा मेरा नाम और सैम मानकेशॉप की बायोपिक में भी नजर आएंगे.

ये VIDEO भी देखें : डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर, नोरा फतेही और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया