कैटरीना कैफ तूफानी अंदाज में डांस प्रैक्टिस करती आईं नजर, फैन्स हुए इंप्रेस- देखें Video

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपना डांस प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

इसमें कोई शक नहीं है कि कैटरीना कैफ बिना किसी बहस के फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मेहनती अभिनेत्रियों में से एक हैं. किसी भी रोल को करने के लिए एक्ट्रेस जमकर तैयारी करती हैं और जब उसकी झलकियां बड़े परदे भी दिखती हैं तो दर्शक ताली बजाए बिना नहीं रहते हैं. कैटरीना कैफ की एक्टिंग हो या डांस नंबर सब चीजों में वो अव्वल हैं. कैटरीना कैफ अपने डांस नंबर को परफेक्ट बनाने के लिए किस तरह परिश्रम करती हैं उसकी एक झलक उन्होंने लेटेस्ट वीडियो को शेयर कर दिखाई है.

कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो डांस की ट्रेनिंग करती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ कई यंग डांसर्स भी इस वीडियो में है, जो उनका साथ बखूबी दे रहे हैं. कैटरीना का ये वीडियो कुछ ही समये में 3 लाख बार देखा जा चुका है और इसे देखने को सिलसिला निरंतर जारी है. कैटरीना कैफ के डांस प्रैक्टिस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

बता दें कि कैटरीना कैफ की हाल ही में 'सूर्यवंशी' फिल्म रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. एक्ट्रेस की आगामी फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो तुर्की और रूस में सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग करती नजर आई थीं. इसके अलावा कैटरीना 'फोन भूत' में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी.

देखें वीडियो: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में ओवैसी पर असमंजस क्यों? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar