बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का हर अंदाज निराला होता है. जब भी एक्ट्रेस को मौका मिलता है वो फन जरूर करती हैं. चाहे फिर वो फिर जगह घर की हो या फिर शूटिंग प्लेस की. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने फिर से एक ऐसा ही वीडियो फैन्स के बीच शेयर किया है, जिसमें वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) संग बैडमिंटन खेलती नजर आ रही है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Played Badminton) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का यह वीडियो उनकी आगामी फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) के सेट का है. इस वीडियो में उनके और सिद्धांत के अलावा ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में जोरदार डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स के साथ-साथ वीडियो पर सेलेब्स भी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) तीनों ही फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में नजर आएंगे. कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. आखिरी बार कैटरीना कैफ फिल्म भारत में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. सलमान खान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आई थी.