कैटरीना कैफ ने पहना गुलाबी लहंगा और आया साढे़ चार लाख का केक, पढ़ें संगीत सेरेमनी के डिटेल्स

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं. आज दोनों की शादी होने वाली है. लेकिन जानें उनकी संगीत सेरेमनी में क्या खास रहा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
विक्की-कैटरीना की संगीत सेरेमनी के पूरे डिटेल्स
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं. आज दोनों की शादी होने वाली है. कल विक्की और कैटरीना की संगीत सेरेमनी थी. विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के बारवाडा के सिक्स सेंसेज रेजॉर्ट में हो रही है. पिंकविला ने कैटरीना कैफ की शादी को लेकर दिलचस्प जानकारी शेयर की है.  इसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनकी संगीत सेरेमनी पर जो केक आया था उसकी कीमत 4.5 लाख रुपये थे. इस केक को दिल्ली की मायरा झुनझुनवाला ने बनाया था. इस तरह कैटरीना कैफ की शादी का केक चर्चा में बना हुआ है. 

कैटरीना ने पहना पिंक लहंगा
यही नहीं पिंकविला की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैटरीना कैफ ने अपने संगीत पर गुलाबी रंग लहंगा पहना था. संभावना जताई जा रही है कि इसे फाल्गुनी और शेन पिकॉक ने डियाजइन किया था. विक्की कौशल ने जो शेरवानी पहनी थी, उस पर गुलाब बने हुए थे. 

हार्डी संधू ने मचाई धूम
विक्की कौशल पंजाबी गानों के शौकीन और ऐसे में पंजाबी सिंगरों ने तो धूम मचानी ही थी. इसीलिए मशहूर सिंगर हार्डी संधू और आस्था गिल को संगीत के खास मौके के लिए बुलाया गया था. बताया जाता है दूल्हा और दुल्हन पंजाबी गीतों पर जमकर थिरके. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kullu Flood | Delhi-NCR Rain | Raksha Bandhan |Atishi | Rahul Gandhi | PM Modi | NDTV