एक दो दिन नहीं टाइगर 3 के एक्शन के लिए कैटरीना ने 60 दिन बहाया पसीना, एक्ट्रेस की गांरटी- किसी हीरोइन ने नहीं किया होगा ऐसा

Katrina Kaif Ka Action: टाइगर 3 में कैटरीना कैफ एक्शन करती नजर आएंगी. यह एक्शन घनघोर वाला होगा और इसके लिए उन्होंने 60 दिन तक खूब पसीना बहाया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Katrina Kaif Action in Tiger 3: कैटरीना कैफ का टाइगर 3 में एक्शन
नई दिल्ली:

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला जासूस टाइगर फ्रेंचाइजी की कैटरीना कैफ उर्फ जोया एक ऐसा किरदार है जिसे आदित्य चोपड़ा ने दिखाया है कि वह हर कदम पर एक किन्हीं मायनों में पुरुषों से कम नहीं है. वह एक खतरनाक और बुद्धिमान जासूस है जो एक्शन के मामले में किसी से पीछे नहीं है. कैटरीना कैफ ने जोया को अपना लिया है और निर्माताओं ने लगातार टाइगर की हर फिल्म में उनके किरदार को एक पायदान ऊपर रखा है. एक्ट्रेस को ऐसे अविश्वसनीय स्टंट और एक्शन करने में मजा आया है जो पहले कभी किसी एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर नहीं किया है. टाइगर 3 में, कैटरीना एक्शन के दायरे को और भी आगे बढ़ाएंगी. यही नहीं एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि बड़े-से-बड़े एक्शन सीन को करने से पहले उन्होंने लगभग 60 दिन तक तैयारी की है.

टाइगर 3 में कैटरीना कैफ का एक्शन | Katrina Kaif Ka Action

टाइगर 3 में अपने एक्शन को लेकर कैटरीना कैफ कहती हैं, 'टाइगर 3 दिखाती है कि जब अपने परिवार या देश या मानवता को बचाने की बात आती है तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती. जोया जैसा किरदार लोगों को यह बताने के लिए महत्वपूर्ण और जरूरी है कि लड़कियां पालन-पोषण करने वाली होने के साथ-साथ खतरनाक रक्षक भी हो सकती हैं. जोया मेरे करियर के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है. मुझे अच्छा लगता है कि कैसे वह अपने धैर्य और साहस से किसी की भी बराबरी कर सकती है. वह लड़ाई से पीछे नहीं हटती और जब एक्शन की बात आती है तो वह किसी पुरुष से बेहतर नहीं बल्कि उतनी ही अच्छी हो सकती है. जोया की एक्शन शैली भी अनोखी है और वह कुछ बहुत ही जटिल एक्शन दृश्यों को आसानी से कर सकती है जैसा आप ट्रेलर में देख सकते हैं. जोया का मुकाबला दुश्मनों की सेना से है और वह अकेले ही लड़ती है.'

कैटरीना कैफ ने एक्शन के लिए 60 दिन बहाया पसीना

कैटरीना कैफ को यह बात बहुत पसंद है कि वाईआरएफ ने हर फिल्म के साथ जोया के किरदार को और अधिक आक्रामक बनाया है. वह कहती हैं, 'मुझे एक जॉनर के तौर पर एक्शन पसंद है और जासूस की भूमिका निभाना सपने के सच होने जैसा है. मुझे पता था कि यह मेरी विरासत का हिस्सा बनने जा रहा है, इसलिए मैं हमेशा इस फ्रेंचाइजी के लिए अपना 200 प्रतिशत देती हूं. टाइगर 3 के लिए, मेरी एक्शन की तैयारी कम से कम दो महीने की थी. हम चाहते थे कि जोया चुस्त दिखे, उसमें अधिक गति हो और अधिक ताकत हो. मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा और यह निश्चित रूप से मेरे अब तक के करियर का सबसे कठिन प्रशिक्षण था, जब आप जोया ने जिस तरह का एक्शन किया है उसे देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि इस तरह के दृश्यों को पहले किसी महिला द्वारा करने का प्रयास नहीं किया गया होगा. दुनिया की कुछ बेहतरीन एक्शन टीमों द्वारा बनाए गए इन सीन्स को मैं दर्शकों को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं.' आदित्य चोपड़ा निर्मित और मनीष शर्मा निर्देशित, टाइगर 3 इस दिवाली यानी 12 नवंबर को रविवार के दिन रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE