विक्की कौशल ने खोले राज, कैटरीना से इस डायरेक्टर के घर पर हुई थी मुलाकात, शादी के दिन पंडित से की थी यह रिक्वेस्ट

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी को लेकर पूरी तरह से गोपनीयता बरती थी, और शादी को किसी खुफिया मिशन की तरह अंजाम दिया गया था. लेकिन अब विक्की ने कई मजेदार राज से पर्दा उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विक्की कौशल ने खोले के कई मजेदार राज
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी शादी को लेकर पूरी तरह से गोपनीयता बरती थी, और शादी को किसी खुफिया मिशन की तरह अंजाम दिया गया था. लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ पहुंचे. इसमें करण जौहर के साथ बातचीत में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ से पहली मुलाकात से लकरे अपनी शादी तक के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां शेयर की. 

करण जौहर से बातचीत में विक्की कौशल ने बताया, 'पिछले सीजन में काउच पर मेरा मूमेंट जानने का यह मेरा तरीका था कि कैटरीना कैफ मेरे बारे में जानती हैं या नहीं.' बाद में विक्की कौशल ने यह खुलासा किया कि काउच पर ये सब साफ होने के बाद हम दोनों अपने जीवन में पहली बार जोया अख्तर के घर पर मिले थे.'

शादी के इवेंट्स को याद करते हुए विक्की कौशल ने यह भी साझा किया कि कैसे धूमधाम से हो रही उनकी ड्रीम वेंडिग के बीच, मीम्स और मजेदार ट्वीट पर भी उनका पूरा ध्यान था. सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन से लेकर विक्की कौशल के हेलिकॉप्टर में एंट्री तक को लेकर खूब मीम बने थे. विक्की कौशल ने माना कि 'जब ये सभी रैंडम खबरें सुर्खियों में थीं, मैं पंडित जी से कह रहा था, जल्दी निबटा देना प्लीज. एक घंटे से ज्यादा नहीं.' लेकिन इसने उन्हें अजीबोगरीब मीम्स और ट्वीट्स से ब्रेक लेने से नहीं रोका, उन्होंने बताया, 'शादी के दौरान हर दिन, ये मजेदार मीम्स, ट्वीट और संदेश इंटरनेट पर साझा किए जाते थे और हम सबसे अवेयर थे. मेरे दोस्त थे जिन्होंने इन सबको हमारे लिए पढ़ा जिसे हमने एंजॉय किया.'

Advertisement

VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News